गर्ल्स को साड़ी का खूब क्रेज होता है। खासतौर पर स्कूल में हो रहे 12वीं क्लास के फेयरवेल पार्टी में लड़कियां जरूर साड़ी पहनती हैं। लेकिन कुछ लड़कियां साड़ी चुनने को लेकर काफी कंफ्यूज रहती हैं। अगर आपका भी फेयरवेल होने वाला है और सहेलियों में सबसे हटके लुक चाहती हैं तो इस कलर्स की साड़ी को चुनें। सारी क्लासमेट के बीच बस आप ही आप दिखेंगी।
रेडी टू वियर साड़ी का ट्रेंड काफी समय से चल रहा है और ये लुक गर्ल्स पर बेस्ट दिखता है। फेयरवेल पार्टी के लिए पेस्टल कलर की साड़ी और वामिक गब्बी जैसा लुक हटके दिखेगा।
गर्ल्स को ब्लैक साड़ी का अच्छा खासा क्रेज होता है। लेकिन वहीं बोरिंग शिमर वाली ब्लैक साड़ी नहीं पहनना चाहती हैं तो शियर फैब्रिक की ब्लैक साड़ी चुनें। जिसके साथ वी शेप ब्लाउज अट्रैक्टिव लुक देगा।
सैटिन साड़ी पहनकर गॉर्जियस दिखना है तो पेस्टल की बजाय ग्रीन या ब्लू शेड को चुनें। जिसमे आप भीड़ में सबसे हटके दिखेंगी
जन्नत जुबैर की तरह पेस्टल कलर की शेडेड साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर करें। हाथ में चूड़ियां और लांग ईयररिंग्स को गॉर्जियस बनाएगा।
गोल्डन बॉर्डर और शियर फैब्रिक की व्हाइट साड़ी लेटेस्ट ट्रेंड है। जिसे फेयरवेल पार्टी में ट्राई कर सकती हैं। ये भीड़ में हटके लुक देगा।
सारी सहेलियों का अटेंशन चाहिए तो अवनीत कौर की तरह पर्पल शेड की सुंदर साड़ी पहनकर रेडी हो जाएं। ये लुक सबसे ब्यूटीफुल दिखेगा।