दुल्हन का शृंगार पैरों में मेहंदी के बिना अधूरा लगता है। हाथों के साथ पैरों के लिए भी मेहंदी की अट्रैक्टिव और लेटेस्ट डिजाइन सलेक्ट करके रख लें। जिससे लास्ट मिनट पर बगैर टाइम बर्बाद किए आप मनपसंद और ट्रेंडी डिजाइन को पैरों में रचा सके। तो देर ना करें और देख लें ये लेटेस्ट और सिंपल हिना पैटर्न।
पैरों में मेहंदी दुल्हन की खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा देती है। अब ब्राइडल लुक में थोड़ा बारीक लाइंस वाली डिजाइन ही सुंदर दिखती है, तो आप इस डिजाइन को ब्राइडल फुट के लिए चुन सकती हैं। (इमेज क्रेडिट- mehendi_artist_fauziyashaikh)
पैरों को अट्रैक्टिव दिखाना है तो अलग-अलग डिजाइन और पैटर्न को चुनें। जैसे इस मेहंदी डिजाइन में मोर को सेंटर में रखकर डिजाइन कंप्लीट की गई है। जो दुल्हन के पैरों के लिए खूबसूरत दिख रही है। (इमेज क्रेडिट-feetmehndidesign)
पैरों अरेबिक पैटर्न लगाना काफी आसान है और इसे दुल्हन के साथ ही दुल्हन की सहेलियां भी लगवा सकती हैं। तो देर ना करें और इस सुंदर अरेबिक डिजाइन की मेहंदी को सेव करके रख लें। (इमेज क्रेडिट- feetmehndidesign)
दुल्हन के पैरों में मेहंदी रचानी है तो हाथी और फूल वाली इन सुंदर डिजाइन को पैरों में रचा सकती हैं। ये काफी अट्रैक्टिव दिख रही है। ( इमेज क्रेडिट- Sarla mehndi artist)
दुल्हन के पैर जब लहंगे के नीचे से दिखते हैं तो पैरों के बॉर्डर पर इस तरह की डिजाइन को बना सकती हैं। जो पैरों में पायल के साथ सुंदर दिखेंगे। साथ ही ये अरेबिक 3डी पैटर्न लगाने में भी काफी आसान है। (इमेज क्रेडिट-feetmehndidesign)
पैरों में लगाने के लिए मेहंदी की ये डिजाइन बेहद अट्रैक्टिव है। अरेबिक और मारवाड़ी के मिक्सचर के साथ इस डिजाइन के पैटर्न बनाए गए हैं। (इमेज क्रेडिट-wishnwed)