सिल्क की साड़ी अक्सर कम उम्र की लड़कियां नहीं पहनती। वजह है सिल्क फैब्रिक के ब्लाउज, जो दिखने में काफी बोरिंग लगते हैं। लेकिन अगर आप सिल्क के ब्लाउज को इन डिजाइन के साथ बनवाएंगी तो ये ना केवल दिखने में स्टाइलिश लगेंगे बल्कि हीरोइनों सा खूबसूरत लुक देंगे।
सिल्क के ब्लाउज को आप फ्रंट से बोट नेक या राउंड नेक और बैक से बैकलेस राउंड शेप डिजाइन दें। तो ये काफी स्टाइलिश दिखेगा और आपके हैवी साड़ी को परफेक्ट दिखाएगा।
अगर साड़ी कांजीवरम या बनारसी सिल्क है तो इसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज बनवाएं। ये ऑलटाइम फेवरेट डिजाइन है जो ब्लाउज को परफेक्ट लुक देने में मदद करेगा।
सिल्क की साड़ी में अगर जरी का काम ज्यादा या घना बना हुआ है। तो साथ में हमेशा प्लेन सिल्क ब्लाउज को ही पहनें। लांग हाफ स्लीव और राउंड नेक ब्लाउज अट्रैक्टिव दिखते हैं और क्लासिक लुक देते हैं।
सिल्क की साड़ी के साथ स्पेशल जरी के बने ब्लाउज भी बनवा सकती हैं। वी शेप नेकलाइन को लो कट बनवाएं, ये अट्रैक्टिव लुक देगा।
अगर आप फैशन के साथ एक्सपेरिमेंट करती हैं तो बिशप स्लीव डिजाइन के ब्लाउज को भी बनवा सकती हैं।
सिल्क के ब्लाउज में कॉलर वाली डिजाइन को भी बनवा सकती हैं। विंटेज लुक देने के लिए इस तरह के बिशप कॉलर हटके लुक देते हैं।