Hindi Newsगैलरीलाइफस्टाइलगर्मियों में साड़ी की शोभा बढ़ा देते हैं स्लीवलेस ब्लाउज, यहां देखें 7 जबरदस्त डिजाइन

गर्मियों में साड़ी की शोभा बढ़ा देते हैं स्लीवलेस ब्लाउज, यहां देखें 7 जबरदस्त डिजाइन

Sleeveless Blouse Design For Summer: गर्मियों में साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज काफी गॉर्जियस लुक देते हैं। अगर आप डिजाइनर ब्लाउज बनवाने की सोच रही हैं तो इन 7 स्लीवलेस ब्लाउज के कलेक्शन जरूर देख लें।

AparajitaThu, 13 March 2025 02:55 PM
1/8

स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन

साड़ी के साथ गर्मियों में अगर स्लीवलेस ब्लाउज वियर करें तो गॉर्जियस लुक मिलता है। साथ ही ये ट्रेंडी भी दिखता है। तो अपनी कॉटन से लेकर शिफॉन जैसे किसी भी फैब्रिक के साथ इन खास डिजाइन के ब्लाउज को बनवाकर खूबसूरत और अट्रैक्टिव लुक पा सकती हैं। देखें 7 ब्यूटीफुल स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन।

2/8

रफल स्लीव ब्लाउज 

गर्मियों में पेस्टल कलर और सॉफ्ट जॉर्जेट या शिफॉन फैब्रिक की साड़ी तो लगभग हर महिला के वॉर्डरोब में होती है। इस तरह की सिंपल सी साड़ी को अट्रैक्टिव बनाना है तो रफल स्लीव वाले ब्लाउज डिजाइन को बनवाएं। ये डिजाइन बाजू से चिपकी नहीं रहेगी और आपको गर्मी से बचाने में भी मदद करेगी। साथ ही ब्यूटीफुल भी दिखेगी। ( इमेज क्रेडिट-Pintrest)

3/8

फ्रिल वाले ब्लाउज

स्लीवलेस ब्लाउज पहनना पसंद है लेकिन ये काफी सिंपल दिखते हैं तो आप इस तरह नेकलाइन से लेकर स्लीव पर फ्रिल ऐड करवा सकती हैं। ये ना केवल दिखने में अट्रैक्टिव और यूनिक लगेंगे बल्कि आपके लुक को भी स्पेशल बना देंगे। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)

4/8

अट्रैक्टिव ब्लाउज डिजाइन

सिंपल से प्रिंटेड फैब्रिक के ब्लाउज को इतने गॉर्जियस तरीके से स्टिच किया गया है कि पूरे ब्लाउज का चार्म बढ़ गया है और ये साड़ी का भी अटेंशन चुरा रहा है। अगर आपके पास प्लेन साड़ी है तो इस तरह के ब्लाउज के साथ पेयर करके पहनें। ये समर में काफी अट्रैक्टिव लुक देगा। ( इमेज क्रेडिट- Virgolady pintrest)

5/8

जीरो नेकलाइन ब्लाउज

जीरो नेकलाइन ब्लाउज के साथ स्लीवलेस लुक के लिए ये एक्जाम्पल बेस्ट है। प्रिंटेड ब्लाउज के ऊपर साइड में अपोजिट कलर की पाइपिंग की गई है। जो इस ब्लाउज को यूनिक बना रही है। कंफर्टेबल और क्लासी लुक के लिए इस तरह के ब्लाउज डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। ( इमेज क्रेडिट- houseof.attires, instagram)

6/8

जीरो नेकलाइन और बैकलेस डिजाइन

पार्टीवियर साड़ी के साथ स्लीवलेस डिजाइन के ब्लाउज चाहती हैं तो इस तरह के लुक को क्रिएट करें। फ्रंट से जीरो नेकलाइन और स्लीवलेस के साथ बैकलेस का कॉम्बिनेशन खास है और गॉर्जियस लुक दे रहा है। ( इमेज क्रेडिट- ethinic_style_ideas, Instagram)

7/8

वी नेकलाइन ब्लाउज 

वी नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन काफी ज्यादा ट्रेंड में है। किसी भी साड़ी के साथ खासतौर पर कॉटन में हैंड पेंट, इक्कत जैसे प्रिंट वाली साड़ी के साथ इस तरह के स्लीवलेस डिजाइन ब्लाउज मैच करेंगे। ( इमेज क्रेडिट- how_bywekey, Instagram)

8/8

चेक प्रिंट ब्लाउज 

कॉटन साड़ी के साथ कंट्रास्ट ब्लाउज को पेयर करना चाहते हैं तो यू शेप नेकलाइन वाले स्लीवलेस ब्लाउज को चेक प्रिंट के फैब्रिक पर स्टिच करवाएं। ये काफी यूनिक लुक देगा। ( इमेज क्रेडिट- southactressmedia, Instagram)