Hindi Newsगैलरीलाइफस्टाइलसूट में भी दिखेंगी सबसे खूबसूरत, जब बनवाएंगी ये फ्रंट एंड बैक नेकलाइन

सूट में भी दिखेंगी सबसे खूबसूरत, जब बनवाएंगी ये फ्रंट एंड बैक नेकलाइन

Kurta Neckline Ideas: कुर्ते में सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो फ्रंट एंड बैक के ये ब्यूटीफुल नेकलाइन डिजाइन जरूर बनवा लें।

AparajitaThu, 9 Jan 2025 05:24 PM
1/7

लेटेस्ट नेकलाइन आइडियाज

लड़कियों की वॉर्डरोब में सूट के कलेक्शन तो जरूर होते हैं। लेकिन हर बार वहीं बोरिंग नेकलाइन के कुर्ते बनवाती हैं तो इस बार कुछ हटके डिजाइन ट्राई करें। जिसकी मदद से आपका रोज वाला लुक भी स्टाइलिश और ट्रेंडी नजर आए। देखें फ्रंट एंड बैक में खूबसूरत नेकलाइन के ये डिजाइन।

2/7

कीहोल नेकलाइन

किसी भी सिंपल से कुर्ते को थोड़ा डिजाइनर टच देना है तो इस तरह से फ्रंट में की होल नेकलाइन डिजाइन बनवा लें।

3/7

बटन अप डिजाइन

अगर बोट नेकलाइन बनवा रही हैं तो इसे बोरिंग होने से बचाने के लिए इस तरह से कट डिटेलिंग के साथ बटन अप डिजाइन बैक पर बनवाएं। ये खूबसूरत लुक देता है।

4/7

क्लासिक राउंड शेप

किसी भी कुर्ते में डीप क्लासिक राउंड शेप बनवाएं। ये हर तरह के बॉडी शेप के साथ परफेक्ट दिखता है।

5/7

वी नेक अंगरखा डिजाइन

अंगरखा डिजाइन का कुर्ता स्ट्रेट के साथ ही अनारकली डिजाइन में भी खूबसूरत लगता है। जिस पर वी नेकलाइन बनवाएं। ये आपके सिंपल कुर्ते को भी डिजाइनर लुक देगा।

6/7

स्ट्रैपी स्लीव और स्क्वेअर शेप नेकलाइन

कुर्ते में स्ट्रैपी स्लीव गॉर्जियस दिखती है। वहीं साथ में स्वीटहार्ट लेकिन स्ट्रेट लाइन वाली नेकलाइन सुंदर दिखेगी।

7/7

बोट नेकलाइन

कुर्ते में बोट नेकलाइन भी खूबसूरत दिखती है। ब्रोकेड या सिल्क पैटर्न के कुर्ते पर इस तरह की नेकलाइन डिजाइनर लुक देगी।