बहन या भाई की शादी बहुत स्पेशल होती है। खासतौर पर बहनें तो इंतजार करती हैं सिबलिंग्स की शादी में रेडी होने का। अगर आने वाले वेडिंग सीजन में आपकी बहन या भाई की शादी होने वाली हैं तो इन हसीनाओं के लुक्स को देखकर जरूर इंस्पिरेशन ले सकती हैं। खुशी कपूर से लेकर तमन्ना भाटिया के लुक्स जरूर आपको परफेक्ट ब्राइड्समेड बनने में मदद करेंगे।
खुशी कपूर की तरह पेस्टल शेड लहंगे को आप बहन की शादी में पहन सकती हैं। साथ में मेसी बन से लेकर लाइटवेट एक्ससेरीज इस लुक को फेयरीटेल वाला लुक दे रहे हैं।
अगर आप साड़ी पहनने का क्रेज रखती हैं तो बहन की शादी में लेटेस्ट टिशू फैब्रिक की साड़ी और चोकर नेकपीस वाले शनाया कपूर के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं। सब आपके इस ट्रेडिशनल लुक की तारीफ करेंगे।
अगर आप उन लड़कियों में शामिल हैं जिन्हें सजना-संवरना तो पसंद है लेकिन हैवी साड़ी और लहंगा पहनने से बचती हैं तो सुहाना खान की तरह रेडी हो जाएं। खूबसूरत झुमके और डार्क फ्रेश कलर की साड़ी आपके सिंपल लुक को भी एलिगेंट बना देगी।
बालों में गजरा और हैवी लहंगा पहनना पसंद है तो तमन्ना भाटिया के इस पर्पल शेड लहंगे को कॉपी करें। इन दिनों पर्पल शेड लहंगा ट्रेंड में है और आपको भीड़ में सबसे अलग दिखाएगा।
मम्मी की सिल्क वाली साड़ी पहनना चाहती हैं तो इस तरह से साउथ इंडियन लुक में रेडी हो जाएं। टेंपल ज्वैलरी और साथ में कमरबंद को कैरी करें और हां, साथ में गजरा लगाना बिल्कुल ना भूलें।
अगर बहन की शादी में ऐसे रेडी होना चाहती हैं कि बस सब आपको देखते रह जाएं तो अनन्या पांडे की तरह फ्लोरल एंब्रायडरी वाले भारी-भरकम लंहगे को चुनें। साथ में ब्यूटीफुल नेकलेस और मेसी चोटी में मल्टीकलर खूबसूरत फूल बिल्कुल परफेक्ट लुक देंगे।