Hindi Newsगैलरीलाइफस्टाइलजन्माष्टमी पर करें Delhi-NCR के फेमस इस्कॉन मंदिर के दर्शन, कृष्ण भक्तों का लगता है खूब मन

जन्माष्टमी पर करें Delhi-NCR के फेमस इस्कॉन मंदिर के दर्शन, कृष्ण भक्तों का लगता है खूब मन

Famous Iskcon Temples Of Delhi Ncr: जन्माष्टमी के मौके पर यहां भक्तों की भारी भीड़ लगी रहती है। ऐसे में अगर आप बिना परेशान हुए कृष्णा के दर्शन करना चाहते हैं तो दिल्ली-एनसीआर के ये 5 फेमस इस्कॉन टेंपल आपकी इच्छा पूरी कर सकते है।

Manju MamgainThu, 22 Aug 2024 11:48 AM
1/6

दिल्ली-एनसीआर के 5 फेमस इस्कॉन टेंपल

हिंदू पंचांग के अनुसार देशभर में इस साल कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व 26 अगस्त को मनाया जा रहा है। ऐसे में इस पावन पर्व पर हर कृष्ण भक्त मथुरा और वृंदावन कान्हा के दर्शन करने के लिए जाना चाहता होगा। लेकिन ट्रैवलिंग के लिहाज से कृष्ण जन्माष्टमी पर इन धार्मिक स्थलों पर जाना ठीक नहीं है। जन्माष्टमी के मौके पर यहां भक्तों की भारी भीड़ लगी रहती है। ऐसे में अगर आप बिना परेशान हुए कृष्णा के दर्शन करना चाहते हैं तो दिल्ली-एनसीआर के ये 5 फेमस इस्कॉन टेंपल आपकी इच्छा पूरी कर सकते है।

2/6

इस्कॉन मंदिर, दिल्ली-

प्रसिद्ध राधा राधिकरण-कृष्ण बलराम इस्कॉन मंदिर दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश में इस्कॉन टेम्पल रोड पर स्थित है। जन्माष्टमी के मौके पर कान्हा के दर्शन के लिए यहां लाखों लोग आते हैं।

3/6

इस्कॉन मंदिर, गाजियाबाद

हरे कृष्ण रोड पर इस्कॉन चौक पर स्थित इस्कॉन मंदिर एक प्रसिद्ध कृष्ण समर्पित इस्कॉन सोसाइटी मंदिर है। इस मंदिर को खासतौर पर कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर लोग दर-दूर से देखने के लिए आते हैं। इस मंदिर में भगवान कृष्ण और उनके जीवन को दर्शाती कई तरह की मूर्तियां रखी गई हैं।

4/6

नोएडा में स्थित इस्कॉन मंदिर-

कृष्ण जयंती पार्क से सटे श्री राधा कृष्ण मंदिर को इस्कॉन नोएडा की नाम से जाना जाता है। यह मंदिर अग्रसेन मार्ग, नोएडा सैक्टर-33 में स्थित है। नोएडा में स्थित इस इस्कॉन मंदिर में भगवान कृष्ण और राधा की आराधना के साथ नियमित रूप से कृष्ण भक्तों को ध्यान और प्रेम की शिक्षा दी जाती हैं। इसके अलावा मंदिर की शुरूआत में ही भगवान श्री कृष्ण की अर्जुन को गीता का उपदेश देते हुए एक बहुत सुंदर मूर्ति बनाई गई है।

5/6

श्री श्री राधा माधव मंदिर,रोहिणी सेक्टर 25 का इस्कॉन टेंपल-

मंदिर,नाम का इस्कॉन टेंपल है। यह मंदिर देखने में काफी बड़ा और खूबसूरत है। इस मंदिर में श्री कृष्णा और राधा की मूर्ति स्थापित की गई हैं, जिसकी एक झलक देखने के लिए भक्तों की काफी भीड़ लगी रहती है।

6/6

श्री श्री रुक्मिणी द्वारकाधीश मंदिर(द्वारका सेक्टर 13)

दिल्ली के द्वारका सेक्टर 13 में स्थित श्री रुक्मिणी द्वारकाधीश मंदिर कृष्ण भक्तों के बीच इस्कॉन द्वारका दिल्ली के नाम से जाना जाता है। इस मंदिर की स्थापना कृष्ण भक्तों ने साल 2012 में की थी। इस मंदिर में आपको श्री गौरा-नितई, श्री श्री रुकिमनी द्वारकाधीश और श्री श्री जगन्नाथ बलदेव सुभद्रा महारानी जी के दर्शन करने को मिलेंगे। कहा जाता है कि यह मंदिर 2500 साल से भी ज़्यादा पुराना है, लेकिन समय के साथ इसका पुनर्निर्माण किया गया।