Hindi Newsगैलरीलाइफस्टाइलमच्छरों को भगाने के लिए आप भी अपनाएं ये आसान तरीके, मिनटों में होंगे घर से बाहर

मच्छरों को भगाने के लिए आप भी अपनाएं ये आसान तरीके, मिनटों में होंगे घर से बाहर

अगर आपके घर में भी मच्छरों ने आतंक मचा रखा है, तो आपको ये घरेलू उपाय जरूर जानने चाहिए। इनकी मदद से मच्छरों को घर से बाहर निाकालने में मदद...

Avantika JainTue, 28 March 2023 01:57 AM
1/7

mosquitoes

अगर मच्छरों ने आपके घर में आतंक मचा दिया है तो आपको आपको इन्हें घर से बाहर निकालने के लिए कुछ पुराने तरीकों को अपनाना चाहिए।

2/7

deep cleaning

मच्छरों को भगाने के लिए किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने घर की अच्छे ले सफाई करें। समय-समय पर उन जगहों को साफ करें जहां अक्सर पानी भर जाता है या जहां पर मच्छर पनपते हैं।

3/7

camphor and neem

कपूर की मदद से भी मच्छरों को घर से बाहर निकाला जा सकता है। इसके लिए बस कपूर को जलाएं और इसके धूएं को कुछ देर के लिए कमरे में ही रहने के रूम बंद कर दें।

4/7

essential oils

नीलगिरी के तेल की तेज महक के कारण भी मच्छर भाग जाते हैं। इसके लिए नीलगीरी के तेल में नींबू का रस डालें और फिर इसे अच्छे से अपने शरीर पर लगा सकते हैं। अगर सेसेटिव स्किन है तो एक्सपर्ट से सलाह के बाद ही लगाएं।

5/7

garlic

मच्छरों को भगाने के लिए आर लहसुन की कुछ कलियों को पीसकर पानी में कुछ देर तक उबालें। फिर घोल को एक स्प्रे बोतल में डालें और घर में मच्छरों को नियंत्रित करने के लिए स्प्रे करें।

6/7

cloves and lemon

मच्छरों को भगाने का ये पुराना और सबसे आसान तरीका है, इसमें आधे नींबू में 7 से 8 लौंग को फसाएं और फिर इस तरह के नींबू को घर के कोनों में रखें।

7/7

mosquito repellent plants

घर के अंदर मच्छरों से छुटकारा पाने का एक आसान तरीका है कि आप मच्छर भगाने वाले पौधे लगाएं। मॉस्किटो रिपेलेंट वाले पौधों को अपने कमरे के अंदर या अपने डेस्क पर रखें।