अगर मच्छरों ने आपके घर में आतंक मचा दिया है तो आपको आपको इन्हें घर से बाहर निकालने के लिए कुछ पुराने तरीकों को अपनाना चाहिए।
मच्छरों को भगाने के लिए किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने घर की अच्छे ले सफाई करें। समय-समय पर उन जगहों को साफ करें जहां अक्सर पानी भर जाता है या जहां पर मच्छर पनपते हैं।
कपूर की मदद से भी मच्छरों को घर से बाहर निकाला जा सकता है। इसके लिए बस कपूर को जलाएं और इसके धूएं को कुछ देर के लिए कमरे में ही रहने के रूम बंद कर दें।
नीलगिरी के तेल की तेज महक के कारण भी मच्छर भाग जाते हैं। इसके लिए नीलगीरी के तेल में नींबू का रस डालें और फिर इसे अच्छे से अपने शरीर पर लगा सकते हैं। अगर सेसेटिव स्किन है तो एक्सपर्ट से सलाह के बाद ही लगाएं।
मच्छरों को भगाने के लिए आर लहसुन की कुछ कलियों को पीसकर पानी में कुछ देर तक उबालें। फिर घोल को एक स्प्रे बोतल में डालें और घर में मच्छरों को नियंत्रित करने के लिए स्प्रे करें।
मच्छरों को भगाने का ये पुराना और सबसे आसान तरीका है, इसमें आधे नींबू में 7 से 8 लौंग को फसाएं और फिर इस तरह के नींबू को घर के कोनों में रखें।
घर के अंदर मच्छरों से छुटकारा पाने का एक आसान तरीका है कि आप मच्छर भगाने वाले पौधे लगाएं। मॉस्किटो रिपेलेंट वाले पौधों को अपने कमरे के अंदर या अपने डेस्क पर रखें।