सुहागिन महिलाएं इस साल हरतालिका तीज का व्रत 6 सितंबर को रखने वाली हैं। यह व्रत हर शादीशुदा स्त्री के लिए खास महत्व रखता है। इस दिन महिलाएं सोलह शृंगार करके पूरे दिन का निर्जला उपवास करती हैं। यह व्रत पति की लंबी उम्र और खुशहाल शादीशुदा जीवन की कामना के लिए रखा जाता है। मान्यता है कि सबसे पहले माता पार्वती ने भगवान शिव जी को पति के रूप में पाने के लिए यह व्रत किया था। हरतालिका तीज का शृंगार हाथ-पैरों पर मेहंदी लगाए बिना पूरा नहीं माना जाता है।
हरतालिका तीज पर महिलाएं अपने हाथ-पैरों पर मेहंदी के खूबसूरत डिजाइन जरूर लगवाती हैं। अब जब हरतालिका तीज के व्रत के लिए बहुत कम समय बचा है और आप मेहंदी के अच्छे डिजाइन को लेकर अभी तक कंफ्यूज हो रही हैं तो आपकी मुश्किल को आसान बनाने के लिए हम लेकर आए हैं मेहंदी के खूबसूरत और आसान डिजाइन।
अगर आप अपने हाथ-पैरों पर मेहंदी का भरा-भरा कोई डिजाइन लगाना चाहती हैं तो इस तरह की फ्लोरल मेहंदी ट्राई कर सकती हैं। इस स्टाइल की मेहंदी हाथों को एकदम फ्रेश लुक देती है और साड़ी, सूट और लहंगे पर भी अच्छी लगती है।
हरतालिका तीज के व्रत में माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा की जाती है। ऐसे में इस शुभ अवसर पर आप हाथों में शंकर-पावर्ती वाले खूबसूरत मेहंदी डिजाइन बनवा सकती हैं।
आजकल बोल्ड मेहंदी डिजाइन काफी ट्रेंड में हैं। बोल्ड मेहंदी डिजाइन हाथों पर रचने के बाद देखने में भी बेहद खूबसूरत लगते हैं।
जाल मेहंदी डिजाइन बेहद सिंपल और यूनिक होते हैं। इसे हाथ-पैरों पर लगाना भी काफी आसान होता है। यही वजह है कि ज्यादातर महिलाएं इस तरह के मेहंदी डिजाइंस को रिक्रिएट करना ज्यादा पसंद करती हैं।
हाथों पर लगे इंडो-वेस्टर्न स्टाइल की मेहंदी ना सिर्फ देखने में बेहद खूबसूरत लगती है बल्कि बनाने में भी बेहद आसान है। अगर आप वर्किंग हैं और आपके पास मेहंदी लगवाने के लिए ज्यादा समय नहीं है तो इस तरह की मेहंदी आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकती है।