सुहागिन महिलाओं के लिए तीज का त्योहार खास महत्व रखता है। इस दिन शादीशुदा महिलाएं सोलह शृंगार करके भगवान शिव और मां पार्वती से अपने पति की लंबी आयु के लिए कामना करती हैं। बता दें, इस साल हरतालिका तीज का त्योहार 6 सितंबर 2024 को मनाया जाएगा। जिसे खास बनाने के लिए कुछ महिलाओं ने तो अभी से अपने हाथों पर लगाने के लिए मेहंदी के लेटेस्ट डिजाइन पसंद करके रख लिए होंगे।
अगर आप भी उन महिलाओं में से हैं जो हर तीज-त्योहार पर सजने-संवरने में हमेशा लेट हो जाती हैं तो इस बार हरतालिका तीज के हफ्तेभर पहले ही अपने हाथों पर लगाने के लिए झूला झूलने वाला ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइन पसंद कर सकती है। मेहंदी का ये डिजाइन दिखने में जितना खूबसूरत है बनने में उतना ही आसान भी है।
अगर आप ऑफिस गोइंग हैं और हाथों पर कोई ऐसा मेहंदी डिजाइन लगाना चाहती हैं जो लगने में सिंपल पर दिखने में बेहद सुंदर हो तो ये जालीदार मेहंदी डिजाइन आपके काम आ सकता है।
अगर आपको मेहंदी लगानी बिल्कुल नहीं आती है तो ये मेहंदी डिजाइन आपके हाथों के लिए परफेक्ट हो सकता है।
हरतालिका तीज का व्रत सुहागिन महिलाओं के साथ कुंवारी कन्याएं भी रखती हैं, जिससे उन्हें कुशल वर की प्राप्ति हो। ऐसे में अगर आप इस दिन अपने हाथों पर भरी-भरी मेहंदी वाला कोई मेहंदी डिजाइन लगवाना चाहती हैं तो इस मेहंदी डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं।
अगर हरतालिका तीज पर आप अपने हाथों के खूबसूरती मेहंदी लगाकर बढ़ाना चाहती हैं लेकिन थोड़ी कन्फ्यूज हैं कि आखिर मेहंदी को कौन सा डिजाइन हाथों पर लगवाएं तो हम आपका ये काम आसान कर देते हैं। आप मेहंदी के इस डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं।
हरतालिका तीज पर हाथों पर लगा ये राजस्थानी मेहंदी डिजाइन भी बेहद खूबसूरत लगता है। इस डिजाइन में बूटी, बेल और केरी सबकुछ एक साथ देखने को मिलेगा। हाथों पर लगा ये मेहंदी डिजाइन बनाने में आसान और दिखने में बेहद खूबसूरत लगता है।