हरतालिका तीज का व्रत 6 सितंबर को रखा जाएगा। सभी व्रतों में हरतालिका कठिन व्रतों में गिना जाता है। जिसमे पूरे 24 घंटे के बाद व्रत का पारण करते हैं। महिलाएं हरतालिका पर अखंड सौभाग्य और सुहाग की कामना के लिए माता पार्वती की पूजा करती है और 16 शृंगार करती हैं। खासतौर पर मेहंदी तो जरूर लगाती हैं। अगर आपको मेहंदी लगाने का शौक है लेकिन एक्सपर्ट नही हैं तो बिगिनर्स के लिए मेहंदी की ये डिजाइन बहुत अट्रैक्टिव है। जिसे आसानी से हाथों पर सजाया जा सकता है। Photo Credit-Shutterstock
मांडला डिजाइन दिखने में भले ही कठिन लगे लेकिन लगाने में काफी आसन होती है और फटाफट लगकर तैयार हो जाती है। सबसे खास बात कि एक ही डिजाइन को आप हाथ की हथेली और बैक हैंड दोनों तरफ लगा सकते हैं। Photo Credit- Shutterstock
भरे हाथों वाली ये डिजाइन भी उन लोगों के लिए अच्छी है जो कभी-कभी मेहंदी लगाती हैं और लगाना थोड़ा मुश्किल लगता है। इसे देखकर सुंदर सी डिजाइन बनाना आसान हो जाएगा। इस डिजाइन को बनाने के लिए कलाई के पास जाल बनाना शुरू करें और फिर बैंगन का आकार देते हुए उसे भरें। बड़े आसानी से पूरी डिजाइन लग जाएगी। Photo Credit-Shutterstock
मेंहदी की इन तीन डिजाइन को देखकर आसानी से हाथों पर मेहंदी रचा सकती हैं। Photo Credit-Shutterstock
कोन की मदद से हाथों पर छोटे राउंड शेप और साथ में फूल बनाएं। कलाईयों से लेकर हथेली तक मोटिफ्स को बनाएं और फिर फूल के साथ इसे भरें। ये डिजाइन बनाने में आसान है। Photo Credit-Shutterstock
आड़ी-तिरछी लाइनों के साथ इस मेहंदी की डिजाइन को पूरा किया गया है। जो बिगिनर्स के लिए बिल्कुल परफेक्ट और आसानी से बन जाने वाली डिजाइन है। Photo Credit-Shutterstock