Hindi Newsगैलरीलाइफस्टाइलHartalika Teej Mehandi: हरतालिका तीज में रचाएं बिल्कुल आसान सी ये मेहंदी डिजाइन, देखें फोटोज

Hartalika Teej Mehandi: हरतालिका तीज में रचाएं बिल्कुल आसान सी ये मेहंदी डिजाइन, देखें फोटोज

Hartalika Teej 2024 Mehndi Design: हरतालिका व्रत की पूजा में मेहंदी के बगैर शृंगार अधूरा लगता है तो फटाफट से इन आसान सी और सुंदर डिजाइन को रचा लें। ये मेहंदी डिजाइन बिगिनर्स के बनाने के लिए बिल्कुल आसान है। 

AparajitaThu, 5 Sep 2024 09:41 AM
1/6

हरतालिका तीज मेहंदी डिजाइन

हरतालिका तीज का व्रत 6 सितंबर को रखा जाएगा। सभी व्रतों में हरतालिका कठिन व्रतों में गिना जाता है। जिसमे पूरे 24 घंटे के बाद व्रत का पारण करते हैं। महिलाएं हरतालिका पर अखंड सौभाग्य और सुहाग की कामना के लिए माता पार्वती की पूजा करती है और 16 शृंगार करती हैं। खासतौर पर मेहंदी तो जरूर लगाती हैं। अगर आपको मेहंदी लगाने का शौक है लेकिन एक्सपर्ट नही हैं तो बिगिनर्स के लिए मेहंदी की ये डिजाइन बहुत अट्रैक्टिव है। जिसे आसानी से हाथों पर सजाया जा सकता है। Photo Credit-Shutterstock

2/6

मांडला डिजाइन

मांडला डिजाइन दिखने में भले ही कठिन लगे लेकिन लगाने में काफी आसन होती है और फटाफट लगकर तैयार हो जाती है। सबसे खास बात कि एक ही डिजाइन को आप हाथ की हथेली और बैक हैंड दोनों तरफ लगा सकते हैं। Photo Credit- Shutterstock

3/6

लेटेस्ट पैटर्न मेहंदी डिजाइन

भरे हाथों वाली ये डिजाइन भी उन लोगों के लिए अच्छी है जो कभी-कभी मेहंदी लगाती हैं और लगाना थोड़ा मुश्किल लगता है। इसे देखकर सुंदर सी डिजाइन बनाना आसान हो जाएगा। इस डिजाइन को बनाने के लिए कलाई के पास जाल बनाना शुरू करें और फिर बैंगन का आकार देते हुए उसे भरें। बड़े आसानी से पूरी डिजाइन लग जाएगी। Photo Credit-Shutterstock

4/6

मेहंदी डिजाइन

मेंहदी की इन तीन डिजाइन को देखकर आसानी से हाथों पर मेहंदी रचा सकती हैं। Photo Credit-Shutterstock

5/6

सिंपल मेहंदी डिजाइन

कोन की मदद से हाथों पर छोटे राउंड शेप और साथ में फूल बनाएं। कलाईयों से लेकर हथेली तक मोटिफ्स को बनाएं और फिर फूल के साथ इसे भरें। ये डिजाइन बनाने में आसान है। Photo Credit-Shutterstock

6/6

सिंपल मेहंदी डिजाइन

आड़ी-तिरछी लाइनों के साथ इस मेहंदी की डिजाइन को पूरा किया गया है। जो बिगिनर्स के लिए बिल्कुल परफेक्ट और आसानी से बन जाने वाली डिजाइन है। Photo Credit-Shutterstock