Hindi Newsगैलरीलाइफस्टाइलहरे रंग की साड़ी के साथ मैच करें इन रंगों की ज्वैलरी, मिलेगा अट्रैक्टिव लुक

हरे रंग की साड़ी के साथ मैच करें इन रंगों की ज्वैलरी, मिलेगा अट्रैक्टिव लुक

Hariyali Teej 2024:  हरियाली तीज की पूजा में हरे रंग की साड़ी पहनने वाली हैं तो इस कलर की ज्वैलरी को मैच कर अट्रैक्टिव दिख सकती हैं। 

AparajitaMon, 29 July 2024 07:39 PM
1/7

हरे रंग की साड़ी के साथ किस कलर की ज्वैलरी करेगी मैच

तीज आने वाली है तो महिलाएं शॉपिंग में बिजी होंगी। हरे रंग की साड़ी पहनना तो तीज पर जरूरी होती है लेकिन समस्या आती है कि हरे रंग की साड़ी के साथ किस तरह की ज्वैलरी को मैच किया जाए। अगर आपके मन में भी सवाल उठ रहा है तो इन लुक्स को देखकर आप भी हरे रंग की साड़ी के साथ परफेक्ट ज्वैलरी मैच कर पाएंगी।

2/7

लाइट ग्रीन साड़ी के साथ

अगर आपके पास लाइट ग्रीन साड़ी या यलो मिक्स ग्रीन साड़ी है तो इसके साथ आप डार्क ग्रीन कलर की ज्वैलरी को मैच कर सकती हैं। केवल नेकपीस साड़ी के साथ खूबसूरत लगते हैं।

3/7

रेड कलर की ज्वैलरी

अगर आप हरे रंग की साड़ी के साथ लाल रंग का कॉम्बिनेशन बनाना चाहती हैं तो पैरेट ग्रीन या नियॉन ग्रीन कलर की साड़ी के साथ लाल रंग की चूड़ी और लाल कुंदन, स्टोन की ज्वैलरी को पहन सकती हैं। ये स्टाइलिश लुक देगा।

संबंधित फोटो गैलरी

4/7

डार्क ग्रीन साड़ी के साथ 

डार्क ग्रीन कलर की साड़ी के साथ आप चाहें तो कॉपर शेड की ज्वैलरी पहन सकती हैं। साथ में हाथों में कॉपर और रेड कलर की चूड़ियां पहनें। ये आपको सिंपल और अट्रैक्टिव लुक देगा।

5/7

गोल्ड कलर ज्वैलरी

गोल्डन ज्वैलरी हरे रंग की साड़ी के साथ पूरी तरह से फिट बैठती है। लेकिन ब्राइट गोल्ड कलर चुनने की बजाय अगर टेंपल ज्वैलरी चुनेंगी। तो ये ज्यादा अट्रैक्टिव लुक देगा।

6/7

साड़ी की मैचिंग

वैसे आप चाहें तो साड़ी में बने दूसरे जैसे नीले कलर की मैचिंग ज्वैलरी को भी मैच कर सकती हैं। ये खूबसूरत दिखेगा।

7/7

मैचिंग ज्वैलरी

वैसे अगर आप पूरा लुक मैचिंग वाला चाहती हैं तो ग्रीन कलर की ज्वैलरी खूबसूरत दिख सकती हैं। लेकिन ज्वैलरी की डिजाइन का खास ध्यान रखें। जिससे परफेक्ट लुक मिले।

संबंधित फोटो गैलरी