5 सितंबर का दिन टीचर के साथ-साथ स्टूडेंट्स के लिए भी खास होता है। इस दिन शिक्षक दिवस सेलिब्रेट किया जाता है। इस मौके पर अगर आप अपनी टीचर को विश करने के लिए ग्रीटिंग कार्ड देना चाहते हैं तो यहां पर कार्ड बनाने के कुछ आइडियाज हैं। सुंदर कार्ड बनाने के लिए देखिए टीचर्स डे कार्ड आइडियाज-
इस तरह का कार्ड काफी अट्रैक्टिव है। इसे आप कुछ रंगीन पैन की मदद से बना सकते हैं। हैपी टीचर्स डे कहने के लिए ये कार्ड् की डिजाइन एकदम कमाल की है। Photo Credit:artist_sarabjeet
कार्ड के जरिए आप अपनी क्रिएटिविटी दिखा सकते हैं। फोटो में दिए गए कार्ड से आप इंस्पिरेशन लेकर खूबसूरत ग्रीटिंग बना सकते हैं। Photo Credit: creative.kids.channel
अगर आप बहुत सारी टीचर्स को कार्ड देना चाहते हैं तो ऐसे कार्ड डिजाइन को चुनें जिससे फटाफट कार्ड बन जाएं। ये कार्ड डिजाइन ऐसा है जिसे आप 5 मिनट में बना सकते हैं। Photo Credit:ruhi.patel015
हैपी टीचर्स डे कहने के लिए बहुत ही ज्यादा सिंपल और सुंदर कार्ड बनाना चाहते हैं तो इस डिजाइन से सीखें। इसे बनाने के लिए शीट को फोल्ट करें और फिर बॉर्डर बना लें। बीच में फूलों की कटिंग्स लगाएं और पेन से या फिर ग्लिटर से हैपी टीचर डे लिखें। Photo Credit:teachermom012
इस तरह का कार्ड बनाने के लिए आप हैंडमेड पेपर का इस्तेमाल करें। इसे दो तरह के पेपर के साथ मिलाकर बनाएं। स्टिकर्स की मदद से हैपी टीचर डे लिखकर कार्ड को अट्रैक्टिव बनाएं। Photo Credit:its_hndmade
आप इस कार्ड से इंस्पायर होकर एक सुंदर ग्रीटिंग कार्ड बना सकते हैं। इसके लिए फ्रंट से कार्ट को तिकोना काट लें। फिर कटिंग के बॉर्डर पर कुछ पेपर वाले फूल लगाएं। कटिंग के पास हैपी टीचर्स डे लिखें। Photo Credit:nandinicreativeideas