वेडिंग सीजन शुरू हो रहा है। इसके साथ ही दोस्तों से लेकर रिलेटिव्स की शादी अटेंड करने का सिलसिला शुरू होगा। लेकिन महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा दुविधा होती है कि आखिर वेडिंग फंक्शन में कैसे अपनी फेवरेट साड़ी या ज्वैलरी के साथ मिनमिल लुक में रेडी हुआ जाए। अगर आपके मन में भी ऐसे सवाल आते हैं कि मिनिमम तरीके से कैसे रेडी होकर अट्रैक्टिव दिखें तो इन एक्ट्रेसेज के लुक्स को जरूर देख लें।
जाह्नवी कपूर की फैशन च्वॉइस अक्सर लड़कियों को पसंद आती है। वेडिंग गेस्ट के तौर पर रेडी हो रही हैं तो इस तरह से खुद को स्टाइल करें। टिश्यू साड़ी के साथ एंब्रायडरी ब्लाउज और गले में लाइटवेट नेकपीस को पेयर किया गया है। शार्ट ईयररिंग्स, माथे पर छोटी सी बिंदी और ग्लॉसी मेकअप के साथ पिंक लिपस्टिक मैच कर रही है। वहीं बालों को फ्रंट पार्टीशन में ट्रेडिशनल तरीके से बांघा गया है। जो परफेक्ट दिख रहा है।
शादी के मौके पर अगर आप लहंगा पहन रही हैं तो कोशिश करें कि ये पेस्टल शेड का हो क्योंकि लहंगा काफी हैवी होता है और आपके लुक को ओवर बना सकता है। साथ ही ज्वैलरी नहीं पहनना चाहती हैं तो इस तरह से जूल नेकलाइन बनवाएं और कानों में स्टड ईयररिंग्स का चुनाव करें। जिससे आपका लुक हैवी ना दिखकर मिनिमल ही नजर आए।
हैवी एंब्रायडरी साड़ी और फुल स्लीव ब्लाउज के साथ पोटली बैग काफी खूबसूरत कॉम्बिनेशन है। इसे आप डार्क आईज और मैट, न्यूड शेड लिपस्टिक के साथ कंप्लीट कर सकती हैं। साथ ही बालों को बैक कॉम्ब करके करीने से पिनअप किया गया है। जिससे कि पूरा लुक ओवर ना दिखे।
प्रियंका चोपड़ा की तरह शादी में अगर ब्राइट कलर की साड़ी पहनने वाली हैं तो साथ ज्वैलरी का खास ध्यान रखें। गोल्डन या सिल्वर ज्वैलरी ओवर लग सकती है। इसलिए लांग पर्ल नेकलेस या सिंगल पर्ल नेकलेस अट्रैक्टिव और परफेक्ट दिखेगा। और अगर पूरे लुक को हाईलाइट करना है तो हाई बन बना सकती हैं।
मेकअप करना अच्छा लगता है तो श्रद्धा कपूर की तरह ग्लॉसी मेकअप करें, जिससे सबकी निगाह आपके चेहरे पर ही जाएं। साथ में सिल्वर या गोल्डन शेड की साड़ी पहन रहीं तो ज्वैलरी को बिल्कुल मिनमल रखें।
वेडिंग में जा रही हैं गेस्ट के तौर पर तो अपने हेयरस्टाइल का खास ध्यान रखें। मिनिमम और करीने से पिनअप हेयर ज्यादा परफेक्ट दिखेंगे। ब्राइट कलर की साड़ी को अगर चुन रही हैं तो साथ में बालों को मीरा राजपूत की तरह बैक कॉम्ब करके बनाएं। साथ ही ईयररिंग्स और चूड़ियों को मैच करें, जो परफेक्ट लगेंगे।