शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में अगर आप जिम और डाइटिंग करने के बावजूद अपना बैली फैट कम नहीं कर पाई हैं तो टेंशन छोड़कर इन फैशन टिप्स को फॉलो करना शुरू कर दीजिए। ये फैशन टिप्स आपको आपके पसंदीदा लहंगे में भी बिना मोटा दिखाए एक एलिगेंट गॉर्जियस लुक देने में मदद करेंगे।
इस वेडिंग सीजन आप अगर अपने खूबसूरत ट्रेडीशनल लहंगा आउटफिट्स को फ्लालेस तरीके से स्टाइल करना चाहती हैं। तो ये कुछ बेहद आसान और स्मार्ट फैशन हैक्स फॉलो कर सकती हैं।
लहंगे में अपना बेली फैट छिपाने के लिए आप लहंगे के नीचे एक अच्छा शेपवियर जरूर पहनें। लहंगे के अंदर शेपवियर पहनने से पेट के बीचों-बीच जमा चर्बी को आसानी से छिपाने में मदद मिल जाती है। लहंगे के साथ शेपवियर पहनते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि शेपवियर का फैब्रिक थिन और कंफर्टेबल हो। जिससे आप लंबे समय तक इसे कैरी कर पाएं।
हाई वेस्टेड लहंगा बेली फैट को छिपाने का सबसे आसान और स्टाइलिश तरीका है। हाई वेस्टेड लहंगा पेट की चर्बी को छिपाने के साथ वेस्टलाइन को डिफाइन कर सकता है। जिससे इसे पहनने वाला पतला नजर आता है।
डार्क शेड्स के आउटफिट्स आपके पेट के आसपास की जमा चर्बी को छिपाने में आपकी बहुत मदद कर सकते हैं। गहरे रंग के कपड़े पहनने से आप पतले लगते हैं। इसके लिए आप डीप बैरी, ब्लैक, रॉयल ब्लू, डार्क वाइन और डीप पर्पल जैसे डार्क शेड्स को कैरी करें। ये सभी कलर आपको स्लिमिंग इफेक्ट देते हैं।
मिड सेक्शन फैट से अटेंशन हटाने के लिए आपको लाइट और सटल एंब्रॉयडरी डिजाइन और पैटर्न को चुनना चाहिए। हल्की रंग वाली डेलिकेट एंब्रॉयडरी पैटर्न बेली फैट से नजर हटाकर आपको स्लिमिंग इफेक्ट दे सकती है।
लहंगे में स्लिम दिखने और बेली फैट को छिपाने के लिए दुपट्टे को स्मार्टली ड्रेप करना चाहिए। इसके लिए आप लहंगे के साथ हल्के दुपट्टे की जगह हैवी दुपट्टे को मिड सेक्शन छिपाते हुए ऊपर की ओर ले जाते हुए लेयर में ड्रेप करें।