Hindi News फोटो लाइफस्टाइलBridal Hairstyles: दुल्‍हन पर खूब जचेंगे ये हेयर स्टाइल, आप भी जरूर करें ट्राई

Bridal Hairstyles: दुल्‍हन पर खूब जचेंगे ये हेयर स्टाइल, आप भी जरूर करें ट्राई

Beautiful Bridal Hairstyles: शादी के दिन सबसे ज्यादा सुंदर दिखने के लिए स्टाइलिंग सही होनी चाहिए। ऐसे में यहां देखिए ब्राइड्स के लिए...

Avantika Jain
Bridal Hairstyles: दुल्‍हन पर खूब जचेंगे ये हेयर स्टाइल, आप भी जरूर करें ट्राई 1/8

ब्राइडल हेयरस्टाइल

शादी के दिन हर लड़की सबसे ज्यादा सुंदर दिखना चाहती है। अगर आप जल्द दुल्हन बनने वाली हैं, तो लुक को खास बनाने के लिए यहां देखिए बेहद शानदार हेयरस्टाइल।

Bridal Hairstyles: दुल्‍हन पर खूब जचेंगे ये हेयर स्टाइल, आप भी जरूर करें ट्राई 2/8

फूलों के साथ फ्रेंच बन

हाल ही में आलिया को नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला है, जिसके लिए उन्होंने अपनी शादी वाली साड़ी को कैरी किया था। इस दौरान उन्होंने फ्रेंच बन बनाया था, जिसे साड़ी के मैचिंग गुलाब से सजाया था।

Bridal Hairstyles: दुल्‍हन पर खूब जचेंगे ये हेयर स्टाइल, आप भी जरूर करें ट्राई 3/8

जुड़े के साथ फूलों से सजी चोटी

रॉयल लुक चाहती हैं तो इस तरह के हेयर स्टाइल को बनवा सकती हैं। ये दिखने में काफी अच्छी लगेगा। इसमें ऊपर बन के साथ ही नीचे चोटी बनाई जाती है। पूरे हेयस्टाइल को फूलों से सजाया जाता है। ये साउथ ब्राइड्स के बीच काफी फेमस है।

संबंधित फोटो गैलरी

Bridal Hairstyles: दुल्‍हन पर खूब जचेंगे ये हेयर स्टाइल, आप भी जरूर करें ट्राई 4/8

कर्ली बालों से रफ बन

सिंपल मैस्सी बन भ काफी अच्छा लगता है। इसे आप साइड से गजरे से सजा सकती हैं। ये कफी सिंपल हैं लेकिन आपके लुक को आकर्षित बना सकता है।

Bridal Hairstyles: दुल्‍हन पर खूब जचेंगे ये हेयर स्टाइल, आप भी जरूर करें ट्राई 5/8

फूलों से सजा जूड़ा

इस तरह के जूड़े को बनाने के लिए पहले बालों को कर्ल किया जाता है और फिर थोड़ा-थोड़ा हिस्सा लेकर इसे पिन किया जाता है। अंत में इसे फूलों से सजा सकते हैं।

Bridal Hairstyles: दुल्‍हन पर खूब जचेंगे ये हेयर स्टाइल, आप भी जरूर करें ट्राई 6/8

दुल्हन के लिए ओपन हेयर हेयरस्टाइल

इन दिनों सेलिब्रिटी ब्राइड्स ओपन हेयर रखना पसंद करती हैं। ऐसे में आप इस तरह के स्टाइल को कैरी कर सकती हैं। ये काफी अच्छे लगते हैं। इस तरह के हेयरस्टाइल को भी फूलों से सजाया जा सकता है।

Bridal Hairstyles: दुल्‍हन पर खूब जचेंगे ये हेयर स्टाइल, आप भी जरूर करें ट्राई 7/8

सुंदर दिखता है मैसी जुड़ा

ये भी एक मैसी बन है, जिसे फूल वाली मेटल एक्सेसरी से सजा सकते हैं। दुल्हन पर ये काफी अच्छा लगता है।

Bridal Hairstyles: दुल्‍हन पर खूब जचेंगे ये हेयर स्टाइल, आप भी जरूर करें ट्राई 8/8

फूलों से सजा सिंपल जुड़ा

दुल्हन इस तरह के सिंपल हेयर स्टाइल को कैरी कर सकीत हैं। इसे फूलों से सजा सकते हैं। इस तरह के बन को बनाना काफी सिंपल है।

संबंधित फोटो गैलरी

अगली गैलरी

अन्य गैलरी×

8

करवाचौथ की शॉपिंग में सजने के लिए खरीद लें ये चीजें, लुक की होगी तारीफ