Hindi News फोटो जीवन शैलीबच्चों की इन बातों को नॉर्मल समझकर न करें इग्नोर

बच्चों की इन बातों को नॉर्मल समझकर न करें इग्नोर

बच्चे जब तक बोलने नहीं लग जाते, तब तक उनको समझना बहुत मुश्किल होता है। कई बार तो हम बस बच्चे के रोने को देखकर उसकी परेशानी का...

Pratima Jaiswal
बच्चों की इन बातों को नॉर्मल समझकर न करें इग्नोर 1/8

baby

बच्चे जब तक बोलने नहीं लग जाते, तब तक उनको समझना बहुत मुश्किल होता है। कई बार तो हम बस बच्चे के रोने को देखकर उसकी परेशानी का अंदाजा लगाते है।

बच्चों की इन बातों को नॉर्मल समझकर न करें इग्नोर 2/8

baby

वहीं, कभी-कभी ऐसा होता है कि बच्चे की कुछ एक्टिविटीज को हम नॉर्मल मानकर अनदेखा कर देते हैं जबकि बच्चा अगर कोई एक्टिविटी बार-बार करे, तो उसे इग्नोर नहीं किया जाना चाहिए।

बच्चों की इन बातों को नॉर्मल समझकर न करें इग्नोर 3/8

baby

बच्चा रोते-रोते अपने बाल खींचता है, तो इसे आपको फनी मानते हुए अनदेखा नहीं करना चाहिए, बल्कि बच्चे की परेशानी को समझने की कोशिश करनी चाहिए क्योंकि हो सकता है कि बच्चे को गर्मी लग रही हो या फिर उसके सिर में दर्द हो।

संबंधित फोटो गैलरी

बच्चों की इन बातों को नॉर्मल समझकर न करें इग्नोर 4/8

baby

बच्चा काफी घंटों तक पॉटी नहीं करता तो आपको इसे नॉर्मल नहीं मानना चाहिए क्योंकि बच्चों का भी पेट खराब हो जाता है। कभी-कभी ज्यादा दूध पीने से बच्चा आसानी से दूध डाइजेस्ट नहीं कर पाता।

बच्चों की इन बातों को नॉर्मल समझकर न करें इग्नोर 5/8

baby

बच्चा अगर किसी व्यक्ति को देखकर रोता है या नापसंदी जाहिर करता है, तो साफ है कि बच्चा उस व्यक्ति से डरता है इसलिए ऐसे में जरूरी हो जाता है कि आप बच्चे का खास ख्याल रखें।

बच्चों की इन बातों को नॉर्मल समझकर न करें इग्नोर 6/8

baby

7-8 महीने में बच्चे लिक्विड खाना जैसे दलिया, खिचड़ी, दाल आदि खाने लगते हैं लेकिन अगर बच्चा एक साल का होने पर भी कुछ नहीं खाता, तो आपको डॉक्टर से राय लेनी चाहिए।

बच्चों की इन बातों को नॉर्मल समझकर न करें इग्नोर 7/8

baby

नहाने के बाद हमेशा फीवर हो जाना भी ऐसी समस्या है, जिसे इग्नोर नहीं किया जाना चाहिए। बच्चे को हमेशा गुनगुने पानी से नहलाना चाहिए।

बच्चों की इन बातों को नॉर्मल समझकर न करें इग्नोर 8/8

baby

बच्चा अगर हमेशा गुमसुम रहता है और खेलना, कूदना, हंसने जैसी एक्विविटी नहीं करता, तो भी आपको बच्चे की एक्सट्रा केयर करते हुए डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

संबंधित फोटो गैलरी

अगली गैलरी

अन्य गैलरी×

7

नई मां ब्रेस्ट मिल्क बढ़ाने के लिए अपनाएं ये उपाय

5

Lockdown: घर पर बच्चों को चिड़चिड़ेपन से दूर रखेंगें ये टिप्स

5

कोरोना लॉकडाउन: बच्चों को ऐसे बनाएं रखें सकारात्मक, आजमाएं ये टिप्स