दिवाली के मौके पर घर के किसी ना किसी कोने में रंगोली तो जरूर बनती है। फिर वो चाहे मेन गेट हो या फिर घर का मंदिर। अगर आप सबसे आसान रंगोली की डिजाइन तलाश रही हैं तो इन फोटोज को जरूर देख लें। लेटेस्ट पैटर्न के सा ही ये बनाने में भी बेहद सिंपल है।
मोर की आकृति बनाना लोग पसंद करते हैं। इस तरह से अगर मोर के पैटर्न वाली रंगोली डिजाइन बनाना चाहती हैं तो देख लें सिंपल पैटर्न।
आसान तरीकों से अगर आप रंगोली की डिजाइन बनाना चाहती हैं तो चूड़ी और छोटी प्लेट्स की मदद से इस तरह से पंखुड़ियों वाली रंगोली डिजाइन बना सकती हैं।
दिखने में भले ही ये डिजाइन कठिन लग रही हो लेकिन इस तरह की रंगोली डिजाइन बनाना सबसे आसन है। बस इसे बनाने के लिए छोटे चम्मच का सहारा लें।
घर के दरवाजे पर जगह कम है तो इस तरह की अट्रैक्टिव और सिंपल डिजाइन को आसानी से बनाया जा सकता है। इसमे सारे रंगों का थोड़ा-थोड़ा इस्तेमाल किया गया है।
जमीन पर एक बड़ी थाली रखकर उसके चारों तरफ सफेद रंग के किनारे बनाएं। फिर बीच में रंग भरकर उंगली की मदद से फूल बना लें। साथ ही किनारों पर डिजाइन बनाएं। ये बिल्कुल सिंपल सी रंगोली डिजाइन है।
मोर बनाना अक्सर कठिन लगता है तो इस रंगोली की डिजाइन को देख लें। जिसे देखकर मोर के आकार वाली रंगोली डिजाइन बनाना सबसे ज्यादा आसान हो जाएगा। बस पंख बनाते समय किसी बड़े चम्मच का इस्तेमाल करें और फिर रंगों की परत चढ़ाएं। (सभी फोटो क्रेडिट फेसबुक पेज-Shrija Art Gallery)