दिवाली पर हर लड़की बड़े ही खूबसूरत ढंग से तैयार होती है। अब तैयार होने का फायदा क्या जब तक ढेर सारी फोटोज ना की जाएं। अगर आप भी फोटो लवर हैं और इंस्टाग्राम पर डालकर अपनी तस्वीरें सभी को दिखाना चाहती हैं, तो ये खास सेलिब्रिटी पोज ट्राई कर सकती हैं। इस खास अंदाज में आपको देखकर हर कोई आपकी तस्वीर को देर तक निहारने वाला है।
दीयों के त्यौहार दिवाली में जबतक दीए ले कर ही तस्वीर ना खिंचवाई जाए, तब तक आप अपना फोटो सेशन अधूरा ही मानिए। यामी की तरह आप भी ये पोज ट्राई कर सकती हैं। ये प्रॉपर दिवाली वाइब्स से रहा है।
दिवाली पर सबसे स्पेशल यही बात तो होती कि ढेर सारी मिठाइयां खाने को मिलती हैं। तो क्यों ना इन्हीं मिठाइयों के साथ एक क्यूट सी तस्वीर की जाए। अगर आप भी मिठाइयों के चाहने वालों में से एक हैं तो श्रद्धा का ये पोज ट्राई कर सकती हैं।
दिवाली पर ट्रेडिशनल वियर पहन रही हैं, तो ये पोज भी ट्राई कर सकती हैं। यकीन मानिए आपकी ये फोटो एकदम संस्कारी और सुंदर लगने वाली है। इस खास अंदाज में आपकी तस्वीर भी बहुत अच्छी आएगी और आप देखने में भी बेहद प्यारी लगेंगी।
दिवाली का सेलिब्रेशन बिना फुलझडियों के कहां पूरा होता है। अगर आप भी शाम को दिवाली सेलिब्रेट करते हुए फुलझडियां जला रही हैं, तो ये वाला पोज ट्राई करना तो बनता है। मस्ती करती हुई ये तस्वीर आपकी यादगार बन जाएगी।
दिवाली पर दीए के साथ आप ये खूबसूरत पोज भी ट्राई कर सकती हैं। ये काफी अलग भी है और एस्थेटिक भी। इंस्टाग्राम पर ये आपका ये फोटो डालते ही लाइक्स की बाढ़ आने वाली है।
अगर आपको सिंपल पोज देना पसंद है, तो ये भी ट्राई कर सकती हैं। आप घर में किसी सुंदर गुलदस्ते, रंगोली या दीयों के आसपास बैठकर इस फोटो में दिवाली वाली वाइब्स एड कर सकती हैं।