दिवाली का त्योहार लक्ष्मी गणेश की पूजा का त्योहार है। दिवाली से ठीक दो दिन पहले धनतेरस मनाया जाता है। इस दिन धन के देवता कुबेर की पूजा की जाती है। माना जाता है कि धनतेरस से लेकर दिवाली के दिन तक मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए नियम-संयम से काम करना चाहिए। जिससे घर में सुख-समृद्धि आए और गरीबी दूर हो। धनतेरस के दिन आमतौर पर लोग कुछ गलतियां कर देते हैं। जिसकी वजह से लक्ष्मी उनसे रूठ जाती हैं। जानें वो कौन सी गलतियां है। जिन्हें धनतेरस के दिन नहीं करना चाहिए।
धनतेरस के दिन जुआ जैसी चीजें नहीं खेलनी चाहिए। इससे मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं।
दिवाली के त्योहार में शराब काफी सारे लोग पीते हैं लेकिन इस दिन शराब पीने से दूर रहना चाहिए। नहीं तो दरिद्रता घर में आती है।
धनतेरस के अगले दिन रूप चौदस होता है। जिस दिन चेहरे और शरीर को चमकाया जाता है। लेकिन धनतेरस के दिन भी शरीर को अच्छे से साफ करना चाहिए।
धनतेरस के दिन घर की साफ-सफाई, पकवान और पूजा का काफी सारा काम होता है। ऐसे में जल्दी उठने से ना केवल आपके सारे काम अच्छे से होते हैं बल्कि मां लक्ष्मी भी खुश हो जाती हैं।
त्योहारों पर शुभ रंगों को पहनना अच्छा माना जाता है। धनतेरस के दिन भी गहरे रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए।
दिवाली और धनतेरस के दिन घर में कलह ना करें। घर में और आसपास करीबियों, पड़ोसियों से कलह और बहस से बचें। खुद खुश रहें और दूसरों को भी खुश रखें।
त्योहार यानी पूजा पाठ, इसलिए धनतेरस से लेकर दिवाली के दिनों तक सात्विक भोजन करें। मांस वाले भोजन से दूर रहें।
दिन में सोना आलस की निशानी होती है। मां लक्ष्मी को खुश करना है तो दिन में हरगिज ना सोएं। अगर जरूरत है तो आधे घंटे का आराम कर लें।
धनतेरस के दिन गलती से भी किसी को ना ही उधार पैसे दें और ना ही लें। इस दिन उधार लिया पैसा वापस करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। वहीं अगर आपने उधार पैसा दिया है तो वो आसानी से वापस नहीं मिलेगा।