Hindi Newsगैलरीलाइफस्टाइलसस्ती साड़ी में भी दीपिका, कंगना को देंगी टक्कर, यहां देखें सिंपल और एलीगेंट ब्लाउज डिजाइन

सस्ती साड़ी में भी दीपिका, कंगना को देंगी टक्कर, यहां देखें सिंपल और एलीगेंट ब्लाउज डिजाइन

  • आपकी साड़ी कितनी भी महंगी हो अगर ब्लाउज बढ़िया नहीं तो आपका सारा लुक खराब हो सकता है। आजकल सिंपल ब्लाउज ट्रेंड में हैं। कंगना, दीपिका के कुछ क्लासिक ब्लाउज डिजाइन।

Kajal SharmaFri, 29 Nov 2024 02:26 PM
1/8

एवरग्रीन हैं ये डिजाइन्स

साड़ी एक ऐसा आउटफिट है जो किसी भी महिला का ग्रेस बढ़ा देता है। नॉर्मल साड़ी में डिजाइनर ब्लाउज पहनकर आप रॉयल लुक पा सकती हैं। यहां बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना और दीपिका के ब्लाउज के ऐसे ही कुछ डिजाइन्स हैं, इन्हें सेव कर लें।

2/8

कंगना का क्वीन लुक

कंगना रनौत के साड़ी लुक अक्सर टॉक ऑफ द टाउन रहते हैं। किसी सिल्क या कांजीवरम साड़ी के साथ कोहनी तक आस्तीन का ब्लाउज सिलवाएं और उसका गला ऐसा रख सकते हैं।

3/8

दीपिका का रॉयल लुक

अगर आप बैक में डीप नेक ब्लाउज पहनने में कम्फर्टेबल नहीं तो एम्ब्रॉड्री वाला ऐसा ब्लाउज सिलवा सकती हैं। ब्लाउज में लगी लटकी इसको प्रिटी लुक दे रही है। इसके साथ ऊंचा जूड़ा और फ्री पल्ला आपके लुक को और एनहैंस करेगा।

4/8

कंगना का फंकी ब्लाउज

अगर आपको साड़ी किसी शादी नहीं बल्कि दिन के नॉर्मल इवेंट में पहननी है तो कंगना का यह साड़ी लुक बेस्ट है। इसमें उन्होंने चेक का शर्ट स्टाइल ब्लाउज पहना है।

5/8

शिल्पा शेट्टी का शीयर ब्लाउज

शिल्पा शेट्टी जब भी साड़ी पहनती हैं तो सबकी नजरें उन पर ठहर जाती हैं। यहां उन्होंने ट्रांसपेरेंट साड़ी के साथ फुल स्लीव्स ट्रांजी ब्लाउज पहना है जो काफी प्रिटी दिख रहा है।

6/8

दीपिका का ग्लैमरस ब्लाउज

दीपिका पादुकोण के इस लुक की तरह अगर थोड़ा बोल्ड डिजाइन कैरी करना चाहती हैं तो ये बैकलेस ब्लाउज परफेक्ट है।

7/8

दीपिका का सोबर लुक

फुल स्लीव्स के बैक से कवर ब्लाउज कभी आउटडेटेड नहीं होते। अगर आपको रॉयल और सोबर लुक चाहिए तो आपके वॉरड्रोब में ऐसा एक ब्लाउज जरूर होना चाहिए।

8/8

सिंपल डिजाइन

किसी दिन के छोटे-मोटे फंक्शन के लिए ब्लाउज के बैक पर ये डिजाइन भी बनवा सकती हैं। इसकी फिटिंग सही हो तो काफी प्यारा लुक देता है। Instagram: blouse_boutique_sd