दक्षिण-पूर्वी फ्रांस के मेंटोन में 17 फरवरी से शुरू हुए '85वें लेमन फेस्टिवल' के मौके पर नींबू और संतरे से बनाई गई भगवान गणेश की ये शानदार मूर्ति। इस लेमन फेस्टिवल में नींबू और संतरे से कई तरह की विशाल और शानदार मूर्तियां बनाई जाती हैं। 'बॉलीवुड' थीम वाला यह फेस्टिवल 17 फरवरी से 4 मार्च तक चलेगा।
देखिए है ना नींबू और संतरे से बनाई गई ये एक शानदार मूर्ति।
इन मू्र्तियों को देखने के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते हैं।
यहां आने वाले लोग इसकी सुंदरता और शानदार कला को देखकर मंत्रमुग्ध हो जाते हैं।
'बॉलीवुड' थीम वाला यह त्योहार 17 फरवरी से 4 मार्च तक चलेगा।
दक्षिण-पूर्वी फ्रांस के मेंटोन में 17 फरवरी से शुरू हुए '85वें लेमन फेस्टिवल' के मौके पर नींबू और संतरे से बनाई गई एक शानदार मूर्ति।
देखिए नींबू और संतरे से बनाई गई मोर की एक दुर्लभ मूर्ति।
क्या आपने भी देखा है नींबू और संतरे से बनाया गया ऐसा ताजमहल।
इस लेमन फेस्टिवल में नींबू और संतरे से कई तरह की विशाल और शानदार मूर्तियां बनाई जाती हैं।