Hindi News फोटो लाइफस्टाइलत्वचा की ड्राइनेस दूर करके चेहरे का निखार बढ़ा सकती है मुल्तानी मिट्टी, ऐसे करें इस्तेमाल

त्वचा की ड्राइनेस दूर करके चेहरे का निखार बढ़ा सकती है मुल्तानी मिट्टी, ऐसे करें इस्तेमाल

मुल्तानी मिट्टी चेहरे और बालों की समस्या को दूर करने के लिए रामबाण उपाय मानी जाती है। लेकिन कई बार लोग इसका यूज करने के बाद चेहरे के...

Manju Mamgain
त्वचा की ड्राइनेस दूर करके चेहरे का निखार बढ़ा सकती है मुल्तानी मिट्टी, ऐसे करें इस्तेमाल1/6

खूबसूरत बाल हो या निखरी त्वचा का सपना, सदियों से मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल किया जाता रहा है। मुल्तानी मिट्टी चेहरे और बालों की समस्या को दूर करने के लिए रामबाण उपाय मानी जाती है। लेकिन कई बार लोग इसका यूज करने के बाद चेहरे के ड्राई होने की शिकायत करने लगते हैं। अगर आपकी भी यही समस्या है तो आइए जानते हैं किन चीजों के साथ मुल्तानी मिट्टी को मिलाकर लगाने से त्वचा के ड्राई होने की शिकायत नहीं रहती है।

त्वचा की ड्राइनेस दूर करके चेहरे का निखार बढ़ा सकती है मुल्तानी मिट्टी, ऐसे करें इस्तेमाल2/6

डल स्किन के लिए -

अगर आपकी स्किन डल और बेजान लग रही है, तो एक बाउल में 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी के साथ 3 चम्मच गुलाब जल मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें।

त्वचा की ड्राइनेस दूर करके चेहरे का निखार बढ़ा सकती है मुल्तानी मिट्टी, ऐसे करें इस्तेमाल3/6

ड्राई स्किन के लिए-

अगर आपकी ड्राई स्किन है तो एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी, शहद और पानी को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें। चेहरे पर पेस्ट सूखने के बाद चेहरा ठंडे पानी से धो लें। इसके बाद चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाना न भूलें।

संबंधित फोटो गैलरी

त्वचा की ड्राइनेस दूर करके चेहरे का निखार बढ़ा सकती है मुल्तानी मिट्टी, ऐसे करें इस्तेमाल4/6

मुंहासे दाग-धब्बे दूर करने के लिए-

अगर आपके चेहरे पर मुंहासे और दाग-धब्बे होने के साथ चेहरा डल और बेजान नजर आता है तो आप मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर लगा सकते हैं। इस उपाय को करने के लिए एक बाउल में 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 2 चम्मच गुलाब जल डालकर मिक्स करके इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें। करीब 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। ऐसा करने से मुंहासे और दाग-धब्बे की समस्या दूर हो जाएगी।

त्वचा की ड्राइनेस दूर करके चेहरे का निखार बढ़ा सकती है मुल्तानी मिट्टी, ऐसे करें इस्तेमाल5/6

सॉफ्ट त्वचा के लिए-

मुल्तानी मिट्टी में एलोवेरा जेल मिलाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा मुलायम और चमकदार बनती है। इस उपाय को करने के लिए एक बाउल में 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 2 चम्मच एलोवेरा जेल डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब इसे चेहरे और गर्दन पर करीब 15 मिनट लगाकर चेहरा पानी से धो लें। हफ्ते में इस उपाय को 2-3 बार करें।

त्वचा की ड्राइनेस दूर करके चेहरे का निखार बढ़ा सकती है मुल्तानी मिट्टी, ऐसे करें इस्तेमाल6/6

मुल्तानी मिट्टी के फायदे-

-त्वचा की जलन और खुजली की समस्या को दूर करने के लिए मुल्तानी मिट्टी एक बेहतर विकल्प हो सकती है। -मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल नेचुरल स्क्रब के तौर पर किया जा सकता है। यह त्वचा में छिपी अशुद्धियों और मृत कोशिकाओं को हटाने में मदद कर सकती है। -एक रिसर्च की मानें तो मुल्तानी मिट्टी में कई ऐसे गुण मौजूद होते हैं, जो त्वचा की सफाई करने के साथ झुर्रियों से भी बचाव करने में मदद कर सकते हैं।

संबंधित फोटो गैलरी

अगली गैलरी

अन्य गैलरी×

6

चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाने से होते हैं ये फायदे, जानें सब कुछ

7

स्मार्ट और सेलिब्रिटी लुक के लिए ट्राई करें ये मेसी बन