त्वचा की ड्राइनेस दूर करके चेहरे का निखार बढ़ा सकती है मुल्तानी मिट्टी, ऐसे करें इस्तेमाल
मुल्तानी मिट्टी चेहरे और बालों की समस्या को दूर करने के लिए रामबाण उपाय मानी जाती है। लेकिन कई बार लोग इसका यूज करने के बाद चेहरे के...
Manju Mamgain
खूबसूरत बाल हो या निखरी त्वचा का सपना, सदियों से मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल किया जाता रहा है। मुल्तानी मिट्टी चेहरे और बालों की समस्या को दूर करने के लिए रामबाण उपाय मानी जाती है। लेकिन कई बार लोग इसका यूज करने के बाद चेहरे के ड्राई होने की शिकायत करने लगते हैं। अगर आपकी भी यही समस्या है तो आइए जानते हैं किन चीजों के साथ मुल्तानी मिट्टी को मिलाकर लगाने से त्वचा के ड्राई होने की शिकायत नहीं रहती है।



संबंधित फोटो गैलरी

मुंहासे दाग-धब्बे दूर करने के लिए-
अगर आपके चेहरे पर मुंहासे और दाग-धब्बे होने के साथ चेहरा डल और बेजान नजर आता है तो आप मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर लगा सकते हैं। इस उपाय को करने के लिए एक बाउल में 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 2 चम्मच गुलाब जल डालकर मिक्स करके इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें। करीब 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। ऐसा करने से मुंहासे और दाग-धब्बे की समस्या दूर हो जाएगी।


सॉफ्ट त्वचा के लिए-
मुल्तानी मिट्टी में एलोवेरा जेल मिलाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा मुलायम और चमकदार बनती है। इस उपाय को करने के लिए एक बाउल में 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 2 चम्मच एलोवेरा जेल डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब इसे चेहरे और गर्दन पर करीब 15 मिनट लगाकर चेहरा पानी से धो लें। हफ्ते में इस उपाय को 2-3 बार करें।


मुल्तानी मिट्टी के फायदे-
-त्वचा की जलन और खुजली की समस्या को दूर करने के लिए मुल्तानी मिट्टी एक बेहतर विकल्प हो सकती है। -मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल नेचुरल स्क्रब के तौर पर किया जा सकता है। यह त्वचा में छिपी अशुद्धियों और मृत कोशिकाओं को हटाने में मदद कर सकती है। -एक रिसर्च की मानें तो मुल्तानी मिट्टी में कई ऐसे गुण मौजूद होते हैं, जो त्वचा की सफाई करने के साथ झुर्रियों से भी बचाव करने में मदद कर सकते हैं।
