Hindi Newsगैलरीलाइफस्टाइलहोने वाली दुल्हन जरूर देख लें ट्रेंडी चूड़े और बैंगल्स के डिजाइन, हाथों की खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद

होने वाली दुल्हन जरूर देख लें ट्रेंडी चूड़े और बैंगल्स के डिजाइन, हाथों की खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद

हाथों की खूबसूरती बढ़ाने में सबसे बड़ा रोल होता है बैंगल्स और चूड़े का। आज हम आपके लिए कुछ लेटेस्ट ट्रेंडी चूड़ा और बैंगल्स के डिजाइन का कलेक्शन ले कर आए हैं, जो होने वाली ब्राइड के पास तो जरूर होने ही चाहिए।

Anmol ChauhanFri, 29 Nov 2024 08:11 PM
1/8

होने वाली दुल्हन जरूर खरीद लें ये बैंगल्स

शादी हर लड़की के जीवन का बहुत ही खास पल होता है। सिर्फ शादी वाले दिन ही नहीं बल्कि अपने ससुराल में भी वो सबसे स्पेशल दिखना चाहती है। इसके लिए परफेक्ट आउटफिट्स के साथ परफेक्ट ज्वैलरी का होना भी बेहद जरूरी है। ज्वैलरी में हाथों की शोभा बढ़ाने का काम करते हैं चूड़े और बैंगल्स। आज हम आपके लिए इनके ही कुछ ट्रेंडी डिजाइन ले कर आए हैं, जो आपके पास जरूर होने चाहिए। ये हर एक ड्रेस के साथ बखूबी जाते हैं और हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं।

2/8

डिजाइनर चूड़ा

आजकल डिजाइनर चूड़ा काफी ज्यादा ट्रेंड में है। इनमें आप अपना और अपने पाने पार्टनर का फोटो या नाम लिखवा सकती हैं। ये देखने में तो सुंदर लगता ही है साथ में इसका पर्सनलाइज टच इसे और भी ज्यादा स्पेशल बनाता है। आप इसे अपने शादी वाले दिन या ससुराल में नई नवेली दुल्हन के तौर पर पहन सकती हैं।

3/8

शाखा पोला स्टाइल चूड़ा

आजकल ब्राइड्स को काफी मिनिमल डिजाइन की ज्वैलरी पसंद आती है। ऐसे में आप ये ट्रेडिशनल बंगाली शाखा पोला स्टाइल चूड़ा अपने लिए खरीद सकती हैं। ये ससुराल में डेली वियर के लिए परफेक्ट हैं और हर आउटफिट के साथ कमाल लगते हैं।

4/8

ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर बैंगल्स

आजकल ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर ज्वैलरी भी काफी ज्यादा ट्रेंड में है। ये देखने में काफी क्लासी भी लगती है और हर तरह के आउटफिट के साथ सूट होती है। ऐसे में आपके कलेक्शन में सिल्वर बैंगल्स भी जरूर होने चाहिए। आप थोड़े हेवी सिल्वर बैंगल्स खरीद सकती हैं, जिन्हें चूड़ियों के साथ बड़ी ही खूबसूरती से पेयर किया जा सकता है। (Image Credit; @komalpandeyofficial)

5/8

मल्टीकलर स्टोनवर्क बैंगल्स

आपके ज्वैलरी कलेक्शन में मल्टीकलर स्टोनवर्क बैंगल्स भी जरूर होने चाहिए। ये आपकी हेवी साड़ियों और सूट के साथ परफेक्टली मैच करेंगे। किसी सिंपल आउटफिट का साथ थोड़ा कलर एड करना हो या परफेक्ट मैच की चूड़ियां ना हों, आप आराम से ये मल्टीकलर बैंगल्स कैरी कर सकती हैं।

6/8

हेवी स्टोन वर्क गोल्डन बैंगल्स

आलिया भट्ट ने अपनी शादी पर हेवी स्टोन वर्क वाले गोल्डन बैंगल्स कैरी किए थे। ऐसे बैंगल्स तो आपके ब्राइडल कलेक्शन में होने ही चाहिए। इन्हें आप बाकी चूड़ियों के सतह मिक्स एंड मैच कर के पहन सकती हैं वरना ये अकेले भी काफी खूबसूरत लगते हैं। ये आपकी हेवी से हेवी आउटफिट के साथ परफेक्ट लगेंगे।

7/8

ट्रेडिशनल मैरून चूड़ा

ट्रेडिशनल चूड़ा हमेशा ही खूबसूरत लगता है। वैसे तो आप अलग अलग रंगों में चूड़ा खरीद सकती हैं लेकिन एक मैरून रंग का चूड़ा आपको अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करना चाहिए। ये हमेशा ही काफी क्लासी और खूबसूरत लगता है। आप इसे सिर्फ इंडियन एथनिक वियर ही नहीं बल्कि वेस्टर्न ड्रेसेज के साथ भी कैरी कर सकती हैं।

8/8

मिरर वर्क हेवी बैंगल्स

आपको अपने कलेक्शन में मिरर वर्क वाले ये हेवी बैंगल्स भी जरूर एड करने चाहिए। ये देखने में काफी रॉयल लगते हैं। आप किसी भी खास मौके पर सिर्फ इन बैंगल्स को पहनकर ही अपने हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं।