Hindi Newsगैलरीलाइफस्टाइलSimple Mehndi Designs: मेहंदी के इन सुंदर डिजाइंस से मिनटों में रच जाएंगे हाथ, देखें खूबसूरत तस्‍वीरें

Simple Mehndi Designs: मेहंदी के इन सुंदर डिजाइंस से मिनटों में रच जाएंगे हाथ, देखें खूबसूरत तस्‍वीरें

  • Simple Mehndi Design: त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में अपने हाथों को खूबसूरत मेहंदी डिजाइन से सजाने के लिए देखें बेस्ट और सिंपल मेहंदी डिजाइन्स- 

Avantika JainSun, 1 Sep 2024 02:56 PM
1/7

हाथों की शोभा बढ़ाते हैं ये मेहंदी डिजाइन

त्योहारों पर मेहंदी लगवाना महलाओं को खूब पसंद होता है। हर कोई अपनी पसंद के मुताबिक इसे लगाना पसंद करता है। अगर आप सिंपल डिजाइन लगाना चाहती हैं तो देखिए आसानी से लगने वाले कुछ डिजाइन्स की तस्वीर-

2/7

हथेली पर बनाएं मोर

सिंपल डिजाइन पसंद करते हैं तो इस तरह के पैटर्न को लगाएं। ये काफी सुंदर दिखता है। इस डिजाइन में हथेली पर एक सुंदर मोर बना है। वहीं उंगलियों पर कमल का डिजाइन बना है। Photo Credit: mehndi_by_mitalpandav

3/7

बीच में बनाएं कमल

जो लोग बहुत ज्यादा सिंपल डिजाइन को लगवाना चाहते हैं और थोड़ा भरा पैटर्न पसंद है तो इस तरह के डिजाइन को लगवाएं। Photo Credit: henna_by_shamsa

4/7

हथेली पर बनाएं छोटे फूल

आप हथेली पर छोटे-छोटे फूल बना सकते हैं। ये काफी अच्छे लगते हैं। इससे आपको एक भरा हुआ डिजाइन मिल जाता है। Photo Credit:

5/7

5 मिनट में बनेगा ये डिजाइन

इस तरह के मेहंदी डिजाइन को आप भी अपने हाथों पर लगा सकती हैं। ये डिजाइन उन लोगों के लिए अच्छा है जो शगुन के लिए फटाफट मेहंदी लगाना चाहती हैं। Photo Credit: henna_by_shamsa

6/7

भरी उंगलियों और बीच में फूल

आप हाथेली पर छोटा सा फूल बनवाएं और फिर उंगलियों को भरवाएं। ये काफी क्लासी डिजाइन है। इसे भी आप 5 से 10 मिनट में लगा सकती हैं। Photo Credit: henna_by_shamsa

7/7

mehndi_by_mitalpandav