Hindi Newsगैलरीलाइफस्टाइलबालों में हो रहे डैंड्रफ से हैं परेशान तो 7 दिन लगा लें ये स्प्रे

बालों में हो रहे डैंड्रफ से हैं परेशान तो 7 दिन लगा लें ये स्प्रे

How to remove dandruff quickly: डैंड्रफ की वजह से बालों का टेक्सचर बिगड़ जाता है। इसलिए डैंड्रफ भगाने के लिए इस होममेड स्प्रे को लगाएं, कुछ ही दिनों में रूसी खत्म हो जाएगी।

AparajitaSat, 10 Aug 2024 11:06 AM
1/7

डैंड्रफ को इस स्प्रे की मदद से दूर किया जा सकता है

बालों में डैंड्रफ दिखने में खराब लगता है वहीं इसकी वजह से बाल स्कैल्प से रूखे और नीचे की तरफ से ऑयली दिखने लगते हैं। कुल मिलाकर बालों का टेक्सचर डैंड्रफ की वजह से खराब हो जाता है। बालों में हो रहे डैंड्रफ को इस स्प्रे की मदद से दूर किया जा सकता है।

2/7

होने लगते हैं ऐक्ने

डैंड्रफ जब झड़कर चेहरे पर गिरते हैं तो इससे एक्ने होने लगते हैं। इसलिए भी डैंड्रफ को दूर करना जरूरी है।

3/7

वापस लौट आता है डैंड्रफ

अगर आप शैंपू खास डैंड्रफ के लिए लगाते हैं और फिर भी वापस लौट आता है तो इस होममेड स्प्रे को लगातार 7 दिनों तक लगाएं। डैंड्रफ बिल्कुल साफ हो जाएगा। जानें कैसे बनाएं।

4/7

कैसे बनाएं एंटी डैंड्रफ स्प्रे

एंटी डैंड्रफ स्प्रे बनाने के लिए एक गिलास पानी में दालचीनी का एक चम्मच पाउडर और साथ ही एक चम्मच एप्पल साइडर विनेगर डाल दें। इसे मिक्स करें और रातभर के लिए छोड़ दें।

5/7

एंटी डैंड्रफ स्प्रे दूर करेगा रूसी

इस मिक्सचर को छानकर किसी स्प्रे बोतल में भर लें।

6/7

कैसे लगाएं एंटी डैंड्रफ स्प्रे

रात को सोने से पहले ये स्प्रे बालों पर डालें और छोड़ दें। लगातार 7 दिनों तक इस स्प्रे को डालने से बालों से डैंड्रफ कम होने लगेगा।

7/7

बालों का टेक्सचर होगा अच्छा

साथ ही बालों का टेक्सचर भी अच्छा होगा। बाल घने और लंबे होना शुरू हो जाएंगे।