बालों में डैंड्रफ दिखने में खराब लगता है वहीं इसकी वजह से बाल स्कैल्प से रूखे और नीचे की तरफ से ऑयली दिखने लगते हैं। कुल मिलाकर बालों का टेक्सचर डैंड्रफ की वजह से खराब हो जाता है। बालों में हो रहे डैंड्रफ को इस स्प्रे की मदद से दूर किया जा सकता है।
डैंड्रफ जब झड़कर चेहरे पर गिरते हैं तो इससे एक्ने होने लगते हैं। इसलिए भी डैंड्रफ को दूर करना जरूरी है।
अगर आप शैंपू खास डैंड्रफ के लिए लगाते हैं और फिर भी वापस लौट आता है तो इस होममेड स्प्रे को लगातार 7 दिनों तक लगाएं। डैंड्रफ बिल्कुल साफ हो जाएगा। जानें कैसे बनाएं।
एंटी डैंड्रफ स्प्रे बनाने के लिए एक गिलास पानी में दालचीनी का एक चम्मच पाउडर और साथ ही एक चम्मच एप्पल साइडर विनेगर डाल दें। इसे मिक्स करें और रातभर के लिए छोड़ दें।
इस मिक्सचर को छानकर किसी स्प्रे बोतल में भर लें।
रात को सोने से पहले ये स्प्रे बालों पर डालें और छोड़ दें। लगातार 7 दिनों तक इस स्प्रे को डालने से बालों से डैंड्रफ कम होने लगेगा।
साथ ही बालों का टेक्सचर भी अच्छा होगा। बाल घने और लंबे होना शुरू हो जाएंगे।