Hindi Newsगैलरीलाइफस्टाइलगणपति के दर्शन के लिए एंटीलिया पहुंचे सितारे, देखें श्रद्धा कपूर से लेकर भूमि पेडनेकर के लुक्स

गणपति के दर्शन के लिए एंटीलिया पहुंचे सितारे, देखें श्रद्धा कपूर से लेकर भूमि पेडनेकर के लुक्स

Ambani Ganesh Chaturthi Celebration: अंबानी फैमिली के घर एंटीलिया में हुए गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन में कियारा आडवाणी से लेकर माधुरी दीक्षित, भूमि पेडनेकर का गॉर्जियस लुक, देखें फोटोज। 

AparajitaSun, 8 Sep 2024 05:27 AM
1/10

अंबानी फैमिली में हुआ गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन

अंबानी फैमिली ने घर एंटीलिया में गणेश चतुर्थी का सेलिब्रेशन रखा। जिसमे बॉलीवुड के सितारे पहुंचे। सजधज कर पहुंचे सितारों की लिस्ट में सलमान खान से लेकर करीना कपूर, माधुरी दीक्षित और कियारा-सिद्धार्थ का नाम शामिल है। फोटोज में देखें माधुरी दीक्षित से लेकर भूमि पेडनेकर के ब्यूटीफुल लुक।

2/10

नीता अंबानी ने किया वेलकम

सितारों को घर में इनवाइट करने के साथ ही नीता अंबानी बहू राधिका मर्चेंट के साथ पोज देते दिखीं। नीले रंग की साड़ी में नीता अंबानी का रॉयल लुक इंप्रेस कर रहा था।

3/10

फ्लोरल साड़ी में माधुरी

ॉडॉक्टर पति के साथ गणेश उत्सव में पहुंची माधुरी हमेशा की तरह गॉर्जियस लग रही थीं। व्हाइट साड़ी पर मल्टीकलर फ्लोरल प्रिंट लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए काफी थे।

4/10

रेड सूट में भूमि पेडनेकर

भूमि पेडनेकर ने भी सुर्ख लाल रंग के कुर्ते को चुना। लांग कुर्ते संग चूड़ीदार और साथ में हैवी सिल्क दुपट्टा भूमि के ट्रेडिशनल लुक को परफेक्ट बना रहा था।

5/10

राजकुमार राव और पत्रलेखा

ट्रेडिशन कपड़ों में बीवी पत्रलेखा के साथ पहुंचे राजकुमार राव परफेक्ट कपल गोल देते दिख रहे थे। वहीं शियर फैब्रिक की साड़ी में पत्रलेखा अट्रैक्टिव दिखीं।

6/10

दिखा स्त्री यानी श्रद्धा कपूर का जलवा

लाल रंग के शरारे में सिंपल लुक में पहुंची श्रद्धा कपूर हमेशा की तरह क्यूट नजर आईं।

7/10

पर्पल लहंगे में तमन्ना भाटिया

हैवी फ्लोई लहंगे तमन्ना भाटिया का लुक खूबसूरत दिख रहा था। जिसे उन्होंने माथे पर बिंदी लगाकर कंप्लीट किया था।

8/10

सारा अली खान का स्पेशल लहंगा

सारा अली खान गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन में खास कस्टम मेड लहंगा पहनकर पहुंची। मल्टीकलर शेड के इस लहंगे के साथ सारा ने मेकअप और एक्सेसरीज को मिनिमम रखा है।

9/10

डायना पेंटी का हटके लुक

बालों में गुलाबी गुलाब और ब्राउन कलर के फ्लोरल प्रिंट लूज फिटिंग कुर्ते में डायना पेंटी का ये लुक बिल्कुल हटके दिख रहा है।

10/10

सचिन तेंदुलकर विद वाइफ

अंबानी फैमिली के गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन में सचिन तेंदुलकर भी पहुंचे। फ्लोरल प्रिंट कुर्ते के साथ पत्नी अंजली तेदुलकर का ग्रीन कलर कुर्ता एलिगेंट दिख रहा था।