7 latest fancy minimal light weight silver anklets designs for daily wear डेली वियर के लिए बेस्ट हैं चांदी की पायल के ये 7 फैंसी डिजाइन, पैरों को देंगे मॉडर्न लुक
Hindi Newsफोटोलाइफस्टाइलडेली वियर के लिए बेस्ट हैं चांदी की पायल के ये 7 फैंसी डिजाइन, पैरों को देंगे मॉडर्न लुक

डेली वियर के लिए बेस्ट हैं चांदी की पायल के ये 7 फैंसी डिजाइन, पैरों को देंगे मॉडर्न लुक

डेली वियर के लिए ज्यादातर महिलाएं चांदी की पतली चेन वाली पायल पहनना प्रिफर करती हैं। यहां दिए गए हैं एंकलेट्स के कुछ ऐसे ही ट्रेंडी डिजाइन, जो आपके पैरों की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे।

Anmol ChauhanWed, 16 April 2025 07:03 PM
1/8

ट्रेंड में हैं चांदी की पतली पायल

भारतीय महिलाएं अपने पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए पायल पहनती हैं। खासतौर से शादी के बाद तो पायल पहनने का रिवाज भी है क्योंकि इसे सुहाग की निशानी कहा जाता है। कभी-कभार किसी शादी ब्याह के मौके पर तो भारी घुंघरू वाली पायल अच्छी लगती है लेकिन डेली वियर के लिए ज्यादातर लेडीज सिंपल पतली पायल पहनना प्रिफर करती हैं। एक तो ये लाइट वेट भी होती हैं और साथ ही देखने में भी काफी ट्रेंडी भी लगती हैं। यहां हम आपके लिए पायल के कुछ फैंसी डिजाइन ले कर आए हैं, जो आजकल काफी ट्रेंड में बने हुए हैं।

2/8

चार्म्स वाली पायल लगेगी सुंदर

चांदी की पतली सी चेन में लगे ये सुंदर चार्म्स पायल को काफी मॉडर्न लुक दे रहे हैं। आप भी इस तरह की चार्म्स वाली सिल्वर पायल ले सकती हैं। ये काफी ट्रेंड में भी हैं। डेली वियर के लिए मिनिमल और फैंसी डिजाइन खोज रही हैं, तो ये परफेक्ट रहेगा। (Image Credit: kiran_Pinterest)

3/8

स्टोन वर्क वाली पायल

स्टोन वर्क का सुंदर काम आपकी पायल में फैंसी टच एड करेगा। अगर आप ऑफिस गोइंग हैं या किसी छोटे मोटे ऑकेजन में जा रही हैं, तो इस तरह की पायल वियर कर सकती हैं। ये देखने में काफी ज्यादा सुंदर लगेंगी और आपके पैरों की खूबसूरती भी खिलकर आएगी। (Image Credit: PraDeJewels_Pinterest)

4/8

मटर स्टाइल पायल

मटर माला काफी ट्रेंड में रहती है। ऐसे में क्यों ना आप मटर वाली ये फैंसी पायल ट्राई करें। ये डिजाइन बाकी पायलों से काफी और यूनिक है। इसमें डबल चेन हैं जो देखने में काफी ज्यादा मॉडर्न और स्टाइलिश लुक दे रही हैं। (Image Credit: Pinterest)

5/8

मिनिमल एंकलेट्स

डेली वियर के लिए इस तरह की मिनिमल स्टाइल वाली एंकलेट्स भी एकदम परफेक्ट रहेंगी। ये देखने में भी काफी ट्रेंडी लगती हैं और पहनने में भी काफी कंफर्टेबल रहती हैं। अगर आप ऑफिस गोइंग है तो इस तरह की सिल्वर एंकलेट्स आपके लिए परफेक्ट चॉइस हो सकती हैं। (Image Credit: Meera Jaipur)

6/8

स्टाइलिश सिल्वर एंकलेट्स

सिल्वर एंकलेट्स का ये डिजाइन भी काफी ज्यादा यूनिक और फैंसी है। ये बिना घुंघरू की पायल हैं और ऑफिस वियर के लिए एकदम परफेक्ट हैं। ये डिजाइन काफी मिनिमल और लाइट वेट है इसलिए हर ऑकेजन के लिए इस तरह के डिजाइन एकदम परफेक्ट रहते हैं। (Image Credit: ETSY_Pinterest)

7/8

मॉडर्न एंकलेट्स डिजाइन

इस तरह की पायल गर्ल्स के लिए भी एकदम बेस्ट हैं। ये देखने में काफी ट्रेंडी हैं और अगर आप कोई बहुत लाइट वेट और यूनिक लुक वाली एंकलेट्स खोज रही हैं, तो भी ये पायल एकदम परफेक्ट रहेंगी। (Image Credit: Pinterest)

8/8

सिल्वर नग वाली पायल

सिल्वर नग वाली पायल देखने में काफी सुंदर लगती हैं और ट्रेंड में भी बनी रहती हैं। ऐसे में आप भी अपने कलेक्शन में एक इस तरह की नग वाली पायल एड कर सकती हैं। कहीं बाहर जाने के लिए ऐसी पायल एकदम परफेक्ट रहती हैं। (Image Credit: Mui_Pinterest)