आईपीएल 2025 के उद्धाटन समारोह में ट्रॉफी का भी अनावरण किया गया। अगले 74 मुकाबलों में सभी 10 टीमें इस ट्राॅफी के लिए आपस में भिड़ेंगी।
आईपीएल का उद्धाटन समारोह बेहद रंग-बिरंगे अंदाज में शुरू हुआ। मैदान पर दर्शकों की मौजूदगी के बीच लाइट्स शो भी खूब दिखी।
सबसे पहले मशहूर बॉलीवडु गायिका श्रेया घोषाल ने अपने मधुर गानों से कार्यक्रम में समां बांध दिया। उन्होंने आमी जे तोमार से अपने परफॉर्मेंस की शुरुआत की और वंदे मातरम के साथ खत्म किया।
इसके बाद बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी ने मलंग-मलंग गाने पर डांस किया। उन्होंने इसके अलावा कई अन्य गानों पर दर्शकों का मनोरंजन किया।
उद्धाटन समारोह के दौरान ईडन गार्डंस दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था। सभी ने कलाकारों की प्रस्तुतियों को लुत्फ उठाया।
कार्यक्रम के दौरान फेमस रैपर और सिंगर करण औजला ने पंजाबी गानो से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
इसके बाद किंग खान शाहरुख खान ने क्रिकेट के किंग विराट कोहली को भी स्टेज पर बुलाया और उनके साथ पठान गाने पर ठुमके लगाए।
शाहरुख खान ने इससे पहले रिंकू सिंह को भी स्टेज पर आमंत्रित किया था। रिंकू सिंह शाहरुख के साथ लुट-पुट गया गाने पर झूमते दिखे।
इसके बाद बीसीसीआई के अधिकारी भी स्टेज पर आए और आईपीएल के 18 साल पूरे होने के मौके पर केक काटा गया।
आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी के दौरान बड़ी संख्या में कलाकारों ने भी प्रस्तुति दी। दर्शकों ने इनके लिए भी खूब तालियां बजाईं।