IPL 2025 Opening ceremony Top 10 photos Shahrukh khan Shreya Ghoshal Disha patani श्रेया का सुर, दिशा पटानी के ठुमके और किंग खान का अंदाज; ऐसे हुआ IPL 2025 का आगाज
Hindi Newsफोटोश्रेया का सुर, दिशा पटानी के ठुमके और किंग खान का अंदाज; ऐसे हुआ IPL 2025 का आगाज

श्रेया का सुर, दिशा पटानी के ठुमके और किंग खान का अंदाज; ऐसे हुआ IPL 2025 का आगाज

  • IPL 2025 Opening Ceremony: आईपीएल के 18वें संस्करण का आगाज शनिवार को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन मैदान पर रंगारंग कार्यक्रम के बीच हो गया। बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने उद्घाटन समारोह की एंकरिंग की। वहीं, श्रेया घोषाल, दिशा पटानी, करण औजला ने भी अपना जलवा बिखेरा। देखिए ओपनिंग सेरेमनी की तस्वीरें...

DeepakSat, 22 March 2025 08:13 PM
1/10

इस ट्रॉफी के लिए होगी भिड़ंत

आईपीएल 2025 के उद्धाटन समारोह में ट्रॉफी का भी अनावरण किया गया। अगले 74 मुकाबलों में सभी 10 टीमें इस ट्राॅफी के लिए आपस में भिड़ेंगी।

2/10

रंग-बिरंगा

आईपीएल का उद्धाटन समारोह बेहद रंग-बिरंगे अंदाज में शुरू हुआ। मैदान पर दर्शकों की मौजूदगी के बीच लाइट्स शो भी खूब दिखी।

3/10

श्रेया घोषाल का अंदाज

सबसे पहले मशहूर बॉलीवडु गायिका श्रेया घोषाल ने अपने मधुर गानों से कार्यक्रम में समां बांध दिया। उन्होंने आमी जे तोमार से अपने परफॉर्मेंस की शुरुआत की और वंदे मातरम के साथ खत्म किया।

4/10

मलंग दिशा पटानी

इसके बाद बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी ने मलंग-मलंग गाने पर डांस किया। उन्होंने इसके अलावा कई अन्य गानों पर दर्शकों का मनोरंजन किया।

5/10

दर्शकों में उत्साह

उद्धाटन समारोह के दौरान ईडन गार्डंस दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था। सभी ने कलाकारों की प्रस्तुतियों को लुत्फ उठाया।

6/10

करण का जलवा

कार्यक्रम के दौरान फेमस रैपर और सिंगर करण औजला ने पंजाबी गानो से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

7/10

एक साथ दो किंग

इसके बाद किंग खान शाहरुख खान ने क्रिकेट के किंग विराट कोहली को भी स्टेज पर बुलाया और उनके साथ पठान गाने पर ठुमके लगाए।

8/10

रिंकू के साथ शाहरुख की जुगलबंदी

शाहरुख खान ने इससे पहले रिंकू सिंह को भी स्टेज पर आमंत्रित किया था। रिंकू सिंह शाहरुख के साथ लुट-पुट गया गाने पर झूमते दिखे।

9/10

केक भी कटा

इसके बाद बीसीसीआई के अधिकारी भी स्टेज पर आए और आईपीएल के 18 साल पूरे होने के मौके पर केक काटा गया।

10/10

कलाकारों ने जीता दिल

आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी के दौरान बड़ी संख्या में कलाकारों ने भी प्रस्तुति दी। दर्शकों ने इनके लिए भी खूब तालियां बजाईं।