Hindi News फोटो विदेशबांग्लादेश में आग का तांडव: 5 इमारतों में आग लगने से 69 की मौत

बांग्लादेश में आग का तांडव: 5 इमारतों में आग लगने से 69 की मौत

बांग्लादेश में आग का तांडव: 5 इमारतों में आग लगने से 69 लोगों की मौत

Vikas
बांग्लादेश में आग का तांडव: 5 इमारतों में आग लगने से 69 की मौत1/10

Fire in old part of Bangladesh’s capital kills at least 69

बांग्लादेश की राजधानी ढाका के एक पुराने इलाके में रासायनिक गोदामों के रूप में इस्तेमाल होने वाली अनेक इमारतों में बुधवार को आग लगने से कम से कम 69 लोग मारे गए। (फोटो-एपी/पीटीआई)

बांग्लादेश में आग का तांडव: 5 इमारतों में आग लगने से 69 की मौत2/10

Fire in old part of Bangladesh’s capital kills at least 69

दमकल अधिकारियों ने बताया कि ढाका के पुराने इलाके चौकबाजार इलाके में एक मस्जिद के पीछे हाजी वाहिद मैंशन नाम की 4 मंजिला इमारत के भूतल पर रासायनिक गोदाम में आग लगी और तेजी से एक सामुदायिक केंद्र समेत आसपास की 4 अन्य इमारतों में फैल गई। (फोटो-एपी/पीटीआई)

बांग्लादेश में आग का तांडव: 5 इमारतों में आग लगने से 69 की मौत3/10

Fire in old part of Bangladesh’s capital kills at least 69

दमकल अधिकारियों ने बताया कि इस भयानक आग में कम से कम 69 लोगों की मौत हो गई। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि दर्जनों लोग इमारतों में फंसे हुए हैं और दमकलकर्मी अभी तक वहां नहीं पहुंच पाए हैं जहां आग लगी। (फोटो-रॉयटर्स)

संबंधित फोटो गैलरी

बांग्लादेश में आग का तांडव: 5 इमारतों में आग लगने से 69 की मौत4/10

Fire in old part of Bangladesh’s capital kills at least 69

घटनास्थल पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ''ज्यादातर शव इमारतों के आसपास मौजूद मकानों से बरामद किए गए जबकि दमकल कर्मी और शवों की तलाश में 5 मंजिला इमारत में घुसने के लिए तैयार हैं। (फोटो-एपी)

बांग्लादेश में आग का तांडव: 5 इमारतों में आग लगने से 69 की मौत5/10

Fire in old part of Bangladesh’s capital kills at least 69

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पीड़ितों में इमारत के पास से गुजर रहे लोग, नजदीक के ही रेस्त्रां में खाना खा रहे लोग और एक शादी समारोह के कुछ सदस्य शामिल हैं। (फोटो-एपी)

बांग्लादेश में आग का तांडव: 5 इमारतों में आग लगने से 69 की मौत6/10

Fire in old part of Bangladesh’s capital kills at least 69

दमकल अधिकारियों ने बताया कि इमारत की दूसरी, तीसरी और चौथी मंजिल को गोदामों तथा प्लास्टिक फैक्ट्री के रूप में इस्तेमाल किया जाता था और वहां कुछ आवासीय फ्लैट भी थे। ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल की बर्न यूनिट और सर सलीमुल्ला मेडिकल कॉलेज में 50 से अधिक घायलों का इलाज चल रहा है। (फोटो-एपी)

बांग्लादेश में आग का तांडव: 5 इमारतों में आग लगने से 69 की मौत7/10

Fire in old part of Bangladesh’s capital kills at least 69

इमारत से कूदने के कारण कई लोग घायल हो गए। (फोटो-एपी)

बांग्लादेश में आग का तांडव: 5 इमारतों में आग लगने से 69 की मौत8/10

Fire in old part of Bangladesh’s capital kills at least 69

दमकल अधिकारियों ने बताया था कि दमकल की 37 गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना हुई लेकिन संकरी गलियां होने के कारण उन्हें घटनास्थल तक पहुंचने में दिक्कत हुई, जिसके कारण दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए लंबे पाइपों का इस्तेमाल करना पड़ा। (फोटो-रॉयटर्स)

बांग्लादेश में आग का तांडव: 5 इमारतों में आग लगने से 69 की मौत9/10

Fire in old part of Bangladesh’s capital kills at least 69

गौरतलब है कि ढाका की एक पुरानी इमारत में 2010 में आग की ऐसी ही घटना में 120 से अधिक लोग मारे गए थे। इसे बांग्लादेश में आग लगने की सबसे खतरनाक घटना बताया जाता है। (फोटो-रॉयटर्स)

बांग्लादेश में आग का तांडव: 5 इमारतों में आग लगने से 69 की मौत10/10

Fire in old part of Bangladesh’s capital kills at least 69

इससे जन आक्रोश पैदा हुआ था और लोगों ने रासायनिक गोदामों और भंडारों को इलाके से स्थानांतरित करने की मांग की थी लेकिन पिछले 9 वर्षों में इस दिशा में कुछ खास नहीं हुआ। (फोटो-रॉयटर्स)

संबंधित फोटो गैलरी

अगली गैलरी

अन्य गैलरी×

8

भूकंप के तेज झटकों से कांपी ताइवान की धरती, दहला देंगी ये तस्वीरें

7

जापान में आए भूकंप का दर्द बयां करती ये तस्वीरें आपको रुला देंगीं

7

भूकंप प्रभावित तुर्की-सीरिया में कई देशों ने भेजी अपनी रेस्क्यू टीम

7

सीरिया-तुर्की में विनाशकारी भूकंप से अब तक 4 हजार से ज्यादा मौतें

8

तुर्की भूकंप: ढही इमारतें-मचा हाहाकर, तस्वीरों में देखें तबाही का मंजर

क्या आप थिएटर / स्लाइड शो मोड को छोड़ना चाहते हो ?

थिएटर मोड सबसे ज्यादा लोगो द्वारा प्रयोग किया जाता है क्यूंकि इससे उन्हें एक बेहतर एक्सपीरियंस मिलता है

छोड़ देंबने रहें

बांग्लादेश में आग का तांडव: 5 इमारतों में आग लगने से 69 की मौत

अगली गैलरीज