
अमेरिका में एक बार फिर से कोरोना वायरस से मौत का कोहराम मच गया है। कोरोना वायरस से बड़ी तादाद में हो रही मौतों ने अमेरिका समेत पूरी दुनिया को एक बार फिर से डरा दिया है। (Photo-Reuters)
अगली फोटो
अमेरिका में एक बार फिर से कोरोना वायरस से मौत का कोहराम मच गया है। कोरोना वायरस से बड़ी तादाद में हो रही मौतों ने अमेरिका समेत पूरी दुनिया को एक बार फिर से डरा दिया है। (Photo-Reuters)
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित अमेरिका में पिछले 48 घंटे के दौरान इस बीमारी के प्रकोप से 7469 लोगों की मौत हो गई है। (Photo-Reuters)
जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में पिछले 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 3744 मौतें दर्ज की गई जबकि इससे एक दिन पहले कोरोना से 3725 मौत हुई थी। (Photo-AP)
अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ते हुए 1 करोड़ 97 लाख के पार पहुंच गई है, जबकि 3,42,312 लोगों की मौत हुई है। (Photo-AP)
अमेरिका में कोरोना वायरस से बीस लाख से ज्यादा बच्चे भी संक्रमित हो चुके हैं और हालात बेहद ख़राब है। हालांकि, इस बीच देश में कोरोना का टीका भी लगाया जा रहा है और अब तक लाखों लोगों ने कोरोना का टीका लगवा भी लिया है। (Photo-AP)
वहीं, विश्व के 191 देशों में कोरोना वायरस से अब तक 83,146,810 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 18,12,645 लोगों की इस विषाणु के कारण मौत हो चुकी है। (Photo-Bloomberg)
गौरतलब है कि चीन के वुहान से दुनियाभर में फैले इस वायरस के चलते अब तक लाखों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। (Photo-AFP)