Hindi Newsफोटोललित मोदी के पास जिस देश का पासपोर्ट, कितना खूबसूरत है वानूआतू; तस्वीरों में देखें

ललित मोदी के पास जिस देश का पासपोर्ट, कितना खूबसूरत है वानूआतू; तस्वीरों में देखें

  • भारत में वित्तीय फ्रॉड के आरोपी ललित मोदी ने वानूआतू देश की नागरिकता ले ली है। ऐसे में उनका प्रत्यर्पण और भी मुश्किल हो गया है। अब तक ललित मोदी के लंदन में रहने की सूचना थी। वानुआती प्रशांत क्षेत्र में कई द्वीपों से मिलकर बना एक देश है।

Ankit OjhaSun, 9 March 2025 11:38 AM
1/10

प्राकृतिक सुंदरता

वानूआतू की प्राकृतिक सुंदरता का कोई सानी नहीं है। इस देश का गोल्डन पासपोर्ट काफी फेमस है।

2/10

गोल्डन पासपोर्ट

गोल्डन पासपोर्ट का मतलब है कि निवेश करके यहां का पासपोर्ट कोई भी खरीद सकता है। इसके लिए करीब 1.3 करोड़ रुपये चुकाने होते हैं।

3/10

ज्वालामुखी द्वीप

वानूआतू 83 छोटे-छोटे ज्वालामुखी वाले द्वीपों से मिलकर बना है। इसकी जनसंख्या तीन लाख के करीब है।

4/10

जनसंख्या

जनसंख्या के आधार पर यह देश 182वें स्थान पर है। यहां की कुल आबादी तीन लाख के करीब है। यहां का सबसे ज्यादा माना जाने वाला धर्म ईसाई है।

5/10

भाषा

वानुआतू लंबे समय तक ब्रिटेन और फ्रास का गुलाम रहा। ऐसे में यहां अंग्रेजी और फ्रेंच भाषा बोली जाती है।

6/10

राजधानी

इस देश की राजधानी पोर्ट विला है जो कि इफेट द्वीप पर है। यह 900 वर्ग किलोमीटर का द्वीप है और वानूआतू का सबसे बड़ा द्वीप है।

7/10

ज्वालामुखी विस्फोट

वानूआतू में अब भी कई सक्रिय ज्वालामुखी हैं। कुछ संदर के जल में हैं। वानूआतू में ही 1450 में भयंकर ज्वालामुखी विस्फोट हुआ था। इस विस्फोट में एक पूरा द्वीप ही नष्ट हो गया था। इसके बाद दो छोटे-छोटे नए द्वीप बन गए।

8/10

सक्रिय ज्वालामुखी वाले द्वीप

वानूआतू में अब भी ज्वालामुखी सक्रिय हैं। इसमें समय-समय पर लावा और धुएं का गुबार उठता रहता है।

9/10

मूल निवासी

यहां रहने वाले ज्यादातर लोग नी-वानूआतू के हैं। यह एक मेलानेशियन जातीय समहू है। यहां की राष्ट्रीय भाषा बिस्लामा है।

10/10

1980 में आजादी

यहां हजारों साल पहले फिलीपींस के लापिता जनजाति के लोग रहते थे। यहां लंबे समय तक यूरोपीय मिशनरियों का कब्जा रहा। 1980 में ही इस देश को आजादी मिली थी।