1/5हिन्दुस्तान शिखर समागम 2016 में योग गुरु रामदेव ने कहा था कि मैं योगी हूं, कर्मयोगी हूं। इससे पहले मैं लोगों के लिए कितना उपयोगी हूं, इस पर बात होनी चाहिये।

बाबा रामदेव का कहना था कि संस्कारों के साथ लोगों को शिक्षा मिले और उस शिक्षा में मूल्यों के साथ टेक्नोलॉजी का भी समावेश हो।

बाबा रामदेव ने लखनऊ में आयोजित हिन्दुस्तान शिखर समागम में बोला था कि ताकतवर आदमी दुनिया का कानून भी चला सकता है।

बाबा रामदेव ने कहा था कि पतंजलि का 100 फीसदी फायदा चैरिटी में लगाया जायेगा। 500 से ज्यादा स्कूल बनेंगे। उनके यहां गाय पर भी अनुसंधान किया जायेगा।

बाबा रामदेव ने कहा था कि बिना व्यवसायीकरण के स्कूल खोले जाएंगे। जो मैं कहता हूं वही करता हूं। मैं देश के लिए काम करता हूं।
