Hindi Newsफोटोहिन्दुस्तान शिखर समागमसाल 2015 में हुए पहले 'हिन्दुस्तान शिखर समागम' की कुछ झलकियां

साल 2015 में हुए पहले 'हिन्दुस्तान शिखर समागम' की कुछ झलकियां

लखनऊ में साल 2015 में पहले हिन्दुस्तान शिखर समागम का अनूठा आयोजन किया गया था।

1/5

see few pictures of first Hindustan Shikhar Samagam in 2015

लखनऊ में साल 2015 में पहले हिन्दुस्तान शिखर समागम का अनूठा आयोजन किया गया था, जिसमें हिन्दुस्तान की तरक्की का नया दौर विषय पर विचार और मंथन हुआ था। इस मंथन में भविष्य के लिए नई उम्मीदों की राह पर वार्ता की गई थी।

2/5

see few pictures of first Hindustan Shikhar Samagam in 2015

बदलते दौर में तरक्की के नए नजरिए के साथ हिन्दुस्तान शिखर समागम में अहम मुद्दों पर चर्चा हुई थी। विचार मंथन का यह दौर एक बड़ी शुरुआत थी।

3/5

see few pictures of first Hindustan Shikhar Samagam in 2015

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह इस हिन्दुस्तान शिखर समागम में मुख्य अतिथि थे। दशा-दिशा विषय पर बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा था कि हमें यह देखना होगा की पड़ोसी देशों के साथ हमारे कैसे संबंध हैं।

4/5

see few pictures of first Hindustan Shikhar Samagam in 2015

शिखर समागम में राजनाथ सिंह ने कहा था कि बॉर्डर की सुरक्षा और सीमा पर अतिक्रमण को रोकना हमारी पहली प्राथमिकता है। राजनाथ ने कहा था कि भारत की बढ़ती ताकत को देखकर कुछ लोग घबरा रहे हैं।

5/5

see few pictures of first Hindustan Shikhar Samagam in 2015

समागम के मंच पर अखिलेश यादव, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी तथा स्मृति ईरानी जैसी शख्सियतें मौजूद थीं।