1/7केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को 'हिन्दुस्तान शिखर समागम' में राजनीति से लेकर रसोई तक हर चीज पर बेबाकी से अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि अमेठी में 20 दिन में तीन लाख लोगों ने विश्वास किया था और 2019 जनता की जीत का सबसे बड़ा प्रमाण है। स्मृति ने कहा कि विपक्ष के लोगों को सबसे बड़ी समस्या नरेन्द्र मोदी से है। (Photo-Hindustan)

कांग्रेस के तेजतर्रार प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने शनिवार को लखनऊ में आयोजित हिन्दुस्तान शिखर समागम में कहा कि पाकिस्तान से मुल्क की तुलना करने पर मेरा सिर शर्म से झुक जाता है। हिन्दुस्तान के शिखर समागम में आए राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता मनोज झा ने कई मुद्दों पर बेबाकी के साथ अपनी राय रखी। (Photo-Hindustan)

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने हिन्दुस्तान शिखर सम्मेलन में एनआरसी का विरोध करत हुए कहा कि अगर देश में एनआरसी की गई तो देश से आठ करोड़ मुसलमान इससे बाहर हो जाएंगे। हिन्दुस्तान शिखर समागम में शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से बातचीत न करने के आरोप में बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि किससे बातचीत की जाए। (Photo-Hindustan)

हौंसला, जुनून, हिम्मत न हारने का जज्बा जिनमें हो उन्हें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। कुछ ऐसी ही कहानी है यूपी की हॉकी प्लेयर मुमताज खान, काजल शर्मा और एथलीट खुशबू गुप्ता की। इन बच्चियों ने जिन हालातों में यह सफर तय किया उसे किसी भी तरह से शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। (Photo-Hindustan)

समाजवादी पार्टी प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी और केन्द्र की मोदी सरकार पर करारा हमला बोला। अखिलेश ने शनिवार को लखनऊ में आयोजित हिन्दुस्तान शिखर समागम कार्यक्रम में कहा कि जैसा छोड़कर गया था यूपी आज भी वैसा ही है। (Photo-Hindustan)

बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना ने शनिवार को लखनऊ में आयोजित हिन्दुस्तान शिखर समागम के पांचवें संस्करण में खुलकर उन्होंने अपनी बात रखी। उन्होंने यहां यह भी बताया कि उन्हें कौन सी फिल्म पसंद है और अब वह किस प्रकार की फिल्में करना चाहते हैं। (Photo-Hindustan)

हिन्दुस्तान शिखर समागम 2020 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि सरकार तेजी के साथ बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे और पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर काम कर रही है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे बनने पर दिल्ली से चित्रकूट महज पांच घंटे में पहुंचा जा सकेगा। इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 फरवरी 2020 को करेंगे। (Photo-Hindustan)
