1/8चुनौतियों की चट्टान पर, तरक्की का तिरंगा... हिन्दुस्तान शिखर समागम 2018 में आकांक्षा सिंह ने कहा कि भारत में ईव टीजिंग की समस्या हर जगह है।

प्रशांति सिंह ने कहा कि बास्केटबॉल ग्लोबल स्पोर्ट्स है। इस समय भारतीय महिला बास्केटबॉल टीम 45वें नंबर है। 215 देशों में यह एक अच्छी पोजिशन है।

हिन्दुस्तान शिखर समागम 2018 में सिंह सिस्टर्स को गंभीरता से सुनते लोग।

दिव्या सिंह ने कहा कि हम क्रिकेट को कम फॉलो करते हैं, जब ईशांत बॉलिंग करता है तो हम देखते हैं, जब बॉलिंग खत्म हो जाती है तो हम चले जाते हैं।

इंटरनेशनल बास्केटबॉल खिलाड़ी दिव्या सिंह ने कहा कि जब हम लोग ब्वॉयकट हेयरस्टाइल में खेलने पहुंचते थे तो लड़के समझते थे कि हम लोग लड़के हैं और सीनियर की टीम में खेलते हैं।

अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित बास्केटबॉल खिलाड़ी प्रशांति सिंह ने कहा कि मुझे खेलने के लिए मेरे पिता ने कन्वेंस किया। इस खेल से जुड़े लोगों को पसंद नहीं था कि शॉर्ट्स पहन के हम लोग घूमे। आसपास के लोग मेरे मम्मी और पिताजी से यह बातें कहते थे।

हिन्दुस्तान के शिखर समागम 2018 में भारतीय बास्केटबॉल टीम की सिंह सिस्टर्स ने अपने खेल के सफर को साझा किया। 'सिंह सिस्टर्स' यानी उत्तर प्रदेश के वाराणसी में जन्मीं एक ही परिवार की 5 बहनें बास्केटबॉल में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।

इंटरनेशनल बास्केटबॉल खिलाड़ी दिव्या सिंह ने कहा कि जब हम लोग ब्वॉयकट हेयरस्टाइल में खेलने पहुंचते थे तो लड़के समझते थे कि हम लोग लड़के हैं और सीनियर की टीम में खेलते हैं।
