Hindi Newsफोटोहिन्दुस्तान शिखर समागमहिन्दुस्तान शिखर समागम 2018: मंच पर बोलीं सिंह सिस्टर्स

हिन्दुस्तान शिखर समागम 2018: मंच पर बोलीं सिंह सिस्टर्स

हिन्दुस्तान शिखर समागम 2018: मंच पर बोलीं सिंह सिस्टर्स

1/8

hindustan shikhar samagam 2018: singh sisters speech

चुनौतियों की चट्टान पर, तरक्की का तिरंगा... हिन्दुस्तान शिखर समागम 2018 में आकांक्षा सिंह ने कहा कि भारत में ईव टीजिंग की समस्या हर जगह है।

2/8

hindustan shikhar samagam 2018: singh sisters speech

प्रशांति सिंह ने कहा कि बास्केटबॉल ग्लोबल स्पोर्ट्स है। इस समय भारतीय महिला बास्केटबॉल टीम 45वें नंबर है। 215 देशों में यह एक अच्छी पोजिशन है।

3/8

hindustan shikhar samagam 2018: singh sisters speech

हिन्दुस्तान शिखर समागम 2018 में सिंह सिस्टर्स को गंभीरता से सुनते लोग।

4/8

hindustan shikhar samagam 2018: singh sisters speech

दिव्या सिंह ने कहा कि हम क्रिकेट को कम फॉलो करते हैं, जब ईशांत बॉलिंग करता है तो हम देखते हैं, जब बॉलिंग खत्म हो जाती है तो हम चले जाते हैं।

5/8

hindustan shikhar samagam 2018: singh sisters speech

इंटरनेशनल बास्केटबॉल खिलाड़ी दिव्या सिंह ने कहा कि जब हम लोग ब्वॉयकट हेयरस्टाइल में खेलने पहुंचते थे तो लड़के समझते थे कि हम लोग लड़के हैं और सीनियर की टीम में खेलते हैं।

6/8

hindustan shikhar samagam 2018: singh sisters speech

अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित बास्केटबॉल खिलाड़ी प्रशांति सिंह ने कहा कि मुझे खेलने के लिए मेरे पिता ने कन्वेंस किया। इस खेल से जुड़े लोगों को पसंद नहीं था कि शॉर्ट्स पहन के हम लोग घूमे। आसपास के लोग मेरे मम्मी और पिताजी से यह बातें कहते थे।

7/8

hindustan shikhar samagam 2018: singh sisters speech

हिन्दुस्तान के शिखर समागम 2018 में भारतीय बास्केटबॉल टीम की सिंह सिस्टर्स ने अपने खेल के सफर को साझा किया। 'सिंह सिस्टर्स' यानी उत्तर प्रदेश के वाराणसी में जन्मीं एक ही परिवार की 5 बहनें बास्केटबॉल में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।

8/8

hindustan shikhar samagam 2018: singh sisters speech

इंटरनेशनल बास्केटबॉल खिलाड़ी दिव्या सिंह ने कहा कि जब हम लोग ब्वॉयकट हेयरस्टाइल में खेलने पहुंचते थे तो लड़के समझते थे कि हम लोग लड़के हैं और सीनियर की टीम में खेलते हैं।