1/5चुनौतियों की चट्टान पर, तरक्की का तिरंगा... हिन्दुस्तान शिखर समागम 2018 में बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने कहा कि पिछले 2 चुनावों में उन्हें सभी पार्टियों से चुनाव लड़ने का ऑफर आया। रवीना ने कहा, 'कभी मुझे कोलकाता से चुनाव लड़ने को कहा गया तो कभी पंजाब से।

रवीना टंडन ने कहा कि महागठबंधन बहुत ही कंफ्यूज है आगे देखना होगा उसका क्या होगा। उन्होंने कहा कि संविधान में बदलाव कर ऐसा प्रावधान करना चाहिए जिससे कोई भी आपराधिक इतिहास वाला व्यक्ति चुनाव ना लड़ सके।

राजनीति में आने के प्रश्न पर रवीना ने कहा कि राजनीति में आने के लिए जब कोई कहता है तो मैं इस तरह का मजाक करती हूं कि अगर मैंने कोई भी पार्टी ज्वाइन कि तो दो दिन बाद ही मुझे गोली मार दी जाएगी। क्योंकि मैं वही बोलूंगी जो सच होगा। जिसे शायद बर्दाश्त नहीं किया जा सकेगा।

रवीना टंडन ने कहा कि पहले के नेता देश की खातिर जेल जाते थे। आज मर्डर, बलात्कार और तरह-तरह के अपराधों में जेल जा रहे हैं। बच्चों को बताने में शर्म आती है कि यह आप के नेता हैं।

रवीना टंडन ने कहा कि निर्भया कांड के बाद बदलाव आया ही नहीं बल्कि हालात और भी खराब हो गए हैं। मैं निर्भया की माता से मिली थी उस मां के आंसू आज तक नहीं रुके हैं।
