Hindi Newsफोटोहिन्दुस्तान शिखर समागमहिन्दुस्तान शिखर समागम 2018: मंच पर बोलीं रवीना टंडन

हिन्दुस्तान शिखर समागम 2018: मंच पर बोलीं रवीना टंडन

हिन्दुस्तान शिखर समागम 2018: मंच पर बोलीं रवीना टंडन

1/5

hindustan shikhar samagam 2018: Raveena Tandon speech

चुनौतियों की चट्टान पर, तरक्की का तिरंगा... हिन्दुस्तान शिखर समागम 2018 में बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने कहा कि पिछले 2 चुनावों में उन्हें सभी पार्टियों से चुनाव लड़ने का ऑफर आया। रवीना ने कहा, 'कभी मुझे कोलकाता से चुनाव लड़ने को कहा गया तो कभी पंजाब से।

2/5

hindustan shikhar samagam 2018: Raveena Tandon speech

रवीना टंडन ने कहा कि महागठबंधन बहुत ही कंफ्यूज है आगे देखना होगा उसका क्या होगा। उन्होंने कहा कि संविधान में बदलाव कर ऐसा प्रावधान करना चाहिए जिससे कोई भी आपराधिक इतिहास वाला व्यक्ति चुनाव ना लड़ सके।

3/5

hindustan shikhar samagam 2018: Raveena Tandon speech

राजनीति में आने के प्रश्न पर रवीना ने कहा कि राजनीति में आने के लिए जब कोई कहता है तो मैं इस तरह का मजाक करती हूं कि अगर मैंने कोई भी पार्टी ज्वाइन कि तो दो दिन बाद ही मुझे गोली मार दी जाएगी। क्योंकि मैं वही बोलूंगी जो सच होगा। जिसे शायद बर्दाश्त नहीं किया जा सकेगा।

4/5

hindustan shikhar samagam 2018: Raveena Tandon speech

रवीना टंडन ने कहा कि पहले के नेता देश की खातिर जेल जाते थे। आज मर्डर, बलात्कार और तरह-तरह के अपराधों में जेल जा रहे हैं। बच्चों को बताने में शर्म आती है कि यह आप के नेता हैं।

5/5

hindustan shikhar samagam 2018: Raveena Tandon speech

रवीना टंडन ने कहा कि निर्भया कांड के बाद बदलाव आया ही नहीं बल्कि हालात और भी खराब हो गए हैं। मैं निर्भया की माता से मिली थी उस मां के आंसू आज तक नहीं रुके हैं।