1/7चुनौतियों की चट्टान पर, तरक्की का तिरंगा... हिन्दुस्तान शिखर समागम 2018 में राज बब्बर ने कहा कि देश का सबसे बड़ा रक्षा घोटाला राष्ट्रवादी सरकार ने किया है।

हिन्दुस्तान शिखर समागम 2018 में राज बब्बर ने कहा कि जब देश को बचाने का समय आएगा तो हर कोई एक हो जाएगा। और जब समय आएगा तो देश की जनता बताएगी कि नेता कौन होगा। अगर कांग्रेस पार्टी के अंदर बात आएगी तो राहुल गांधी प्रधानमंत्री होंगे।

गठबंधन पर राज बब्बर ने कहा यह चुनाव लोकसभा का चुनाव है, राष्ट्रीय चुनाव है इसके लिए जो भी फैसला होंगे वह राष्ट्रीय नेता लेंगे। यकीन मानिए महागठबंधन किसी एक व्यक्ति के खिलाफ नहीं है बल्कि देश को बचाने के लिए है।

राज बब्बर ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जीडीपी दर 10 के ऊपर छोड़ी थी। आज की तारीख में डॉलर काफी भारी पड़ गया है, पेट्रोल 85 के ऊपर पहुंच गया और आप जीडीपी की बात कर रहे हैं, सरकार को यह जीडीपी समझ में नहीं आ रही है।

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि ऐसा लग रहा है 67 साल से तरक्की को रोक कर रखा गया था और 2014 से वह तरक्की शुरू हुई है।

हिन्दुस्तान शिखर समागम 2018 में राज बब्बर को गंभीरता से सुनते लोग।

हिन्दुस्तान शिखर समागम 2018 में राज बब्बर ने कहा कि जब देश को बचाने का समय आएगा तो हर कोई एक हो जाएगा। और जब समय आएगा तो देश की जनता बताएगी कि नेता कौन होगा। अगर कांग्रेस पार्टी के अंदर बात आएगी तो राहुल गांधी प्रधानमंत्री होंगे।
