घने और लंबे बाल पाने के लिए खाएं ये चीजें
आजकल बढ़ते प्रदूषण के कारण हमारे शरीर के साथ-साथ बालों की सेहत भी बेकार होती जा रही है। जिस वजह से गंजापन, कमजोर-बेजान बाल जैसी समस्याएं होने लगी...
Surender
पूरा पढ़ेंआजकल बढ़ते प्रदूषण के कारण हमारे शरीर के साथ-साथ बालों की सेहत भी बेकार होती जा रही है। जिस वजह से गंजापन, कमजोर-बेजान बाल जैसी समस्याएं होने लगी हैं। लेकिन कुछ चीजों को अपने आहार में शामिल कर बालों को स्वस्थ बनाया जा सकता है। (फोटो- Mother Nature Network)

पूरा पढ़ेंसाबुत अनाज में जिंक, विटामिन बी और आयरन जैसे पोषक तत्व पाये जाते हैं, जो बालों को स्वस्थ रखने में मददगार होता है। इतना ही नहीं, इससे बाल मजबूत भी होते है और हेयरफॉल की समस्या भी दूर होती है। (health.harvard.edu)

पूरा पढ़ेंपालक, ब्रोकली व अन्य हरी पत्तेदार सब्जियों में मौजूद आयरन बालों को जड़ों से मजबूत बनाता है इसलिए अपनी डाइट में इसे भी जरूर शामिल करें। इसके अलावा स्प्राउट्स का सेवन भी बालों के लिए फायदेमंद होता है। (photo- balanceblog.bistromd.com)
संबंधित फोटो गैलरी

पूरा पढ़ेंनारियल पानी से शरीर में पानी की कमी नहीं होती, जिससे आप रूसी की समस्या से बचे रहते हैं। (photo- Verywell Fit)

पूरा पढ़ेंअंडा प्रोटीन का सबसे अच्छा स्रोत होता है। प्रोटीन के अलावा इसमें आयरन, सल्फर, जिंक और सेलेनियम भी पाया जाता है, जोकि बालों को मजबूत और प्रॉब्लम फ्री रखता है। हफ्ते में कम से कम 3-4 बार इसका सेवन बालों के लिए अच्छा होता है। (photo- Mother Nature Network)

पूरा पढ़ेंमछली में मौजूद ओमेगा-थ्री फैटी एसिड, विटामिन बी-12 और आयरन भी बालों को चमकदार बनाता है। हफ्ते में कम से कम एक बार इसका सेवन सेहत के साथ बालों के लिए भी फायदेमंद होता है। (photo- Marie France Asia)