Hindi News फोटो गैजेट्स555 रुपये में 84 दिन के लिए डेटा-कॉलिंग, Jio और Vi में किसका प्लान बेस्ट

555 रुपये में 84 दिन के लिए डेटा-कॉलिंग, Jio और Vi में किसका प्लान बेस्ट

आज हम Jio और Vi के 555 रुपये के प्लान की तुलना कर रहे हैं। डेटा और कॉलिंग के अलावा भी कई बेनिफिट्स...

Vishal Kumar
555 रुपये में 84 दिन के लिए डेटा-कॉलिंग, Jio और Vi में किसका प्लान बेस्ट1/4

555 prepaid plan

रिलायंस जियो और वोडाफोन-आइडिया के कई प्रीपेड प्लान हैं जो एक जैसी कीमत वाले हैं। ऐसे में ग्राहक यह नहीं समझ पाते कि कौन-सी कंपनी उन्हें ज्यादा बेहतर सुविधा दे रही है। आज हम Jio और Vi के ऐसे ही एक प्लान की तुलना करने वाले हैं। प्लान की कीमत 555 रुपये है, जिसमें डेटा और कॉलिंग के अलावा भी कई बेनिफिट्स दिए गए हैं।

555 रुपये में 84 दिन के लिए डेटा-कॉलिंग, Jio और Vi में किसका प्लान बेस्ट2/4

vodafone idea 555 plan

Vodafone-idea का 555 रुपये का प्लान: यह प्लान 77 दिन की वैलिडिटी और हर दिन 1.5 जीबी डेटा वाला है। इस तरह कुल डेटा 115.5 जीबी डेटा मिल जाता है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 फ्री SMS दिए जाते हैं। इसके अलावा, वीकेंड डेटा रोल ओवर, रात 12 से सुबह 6 बजे तक फ्री डेटा और Vi Movies & TV Classic का एक्सेस भी दिया जाता है।

555 रुपये में 84 दिन के लिए डेटा-कॉलिंग, Jio और Vi में किसका प्लान बेस्ट3/4

jio 555 plan details

Jio का 555 रुपये का प्लान: जियो का यह प्लान Vi से ज्यादा वैलिडिटी ऑफर करता है। इसमें 84 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 1.5 जीबी डेटा (कुल डेटा 126जीबी) दिया जाता है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 फ्री एसएमएस दिए जाते हैं। इसके अलावा, प्लान में जियो टीवी और जियो सिनेमा जैसे कई जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन शामिल है।

555 रुपये में 84 दिन के लिए डेटा-कॉलिंग, Jio और Vi में किसका प्लान बेस्ट4/4

recharge plan

किस प्लान में आपका फायदा? देखा जाए तो जियो का प्लान आपको एक हफ्ते की ज्यादा वैलिडिटी ऑफर कर रहा है। दोनों ही प्लान कॉलिंग और फ्री SMS वाले हैं। हालांकि अगर आप रात में मुफ्त डेटा और वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा चाहते हैं तो Vi का प्लान बेहतर रहेगा। वहीं, अगर आपको लंबी वैलिडिटी चाहिए, तो जियो का प्लान आपके लिए अच्छा रहेगा।

संबंधित फोटो गैलरी

अगली गैलरी

अन्य गैलरी×

4

400 रुपये से सस्ता प्लान, चलेगा 3 महीने, डेटा के साथ कॉलिंग भी फ्री

5

BSNL ने दी Jio को मात, सालभर चलने वाला प्लान है जियो से ज्यादा दमदार

6

सबसे सस्ता 4G फोन Jio Phone Next हो सकता है पहले से ज्यादा महंगा!

6

Jio ने दी BSNL और Airtel के इस प्लान को मात, मिलेंगे ढेर सारे फायदे

5

Jio, Airtel, Vi के 100 रुपये से कम के प्लान में मिलेंगे गज़ब के फायदे

क्या आप थिएटर / स्लाइड शो मोड को छोड़ना चाहते हो ?

थिएटर मोड सबसे ज्यादा लोगो द्वारा प्रयोग किया जाता है क्यूंकि इससे उन्हें एक बेहतर एक्सपीरियंस मिलता है

छोड़ देंबने रहें

555 रुपये में 84 दिन के लिए डेटा-कॉलिंग, Jio और Vi में किसका प्लान बेस्ट

अगली गैलरीज