Hindi News फोटो गैजेट्सRealme ने लॉन्च किया दमदार बैटरी और शानदार कैमरे वाला सबसे सस्ता फोन

Realme ने लॉन्च किया दमदार बैटरी और शानदार कैमरे वाला सबसे सस्ता फोन

रियलमी ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Realme C25Y को लॉन्च कर दिया है। यह फोन 4जीबी+64जीबी और 4जीबी+128जीबी ऑप्शन में लॉन्च किया गया...

Vikas Sharma
Realme ने लॉन्च किया दमदार बैटरी और शानदार कैमरे वाला सबसे सस्ता फोन1/7

realme launched the cheapest phone with strong battery and amazing camera

रियलमी ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Realme C25Y को लॉन्च कर दिया है। यह फोन 4जीबी+64जीबी और 4जीबी+128जीबी ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसके 64जीबी वाले वेरिेएंट की कीमत 10,999 रुपये और 128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। (Photo-Realme)

Realme ने लॉन्च किया दमदार बैटरी और शानदार कैमरे वाला सबसे सस्ता फोन2/7

realme launched the cheapest phone with strong battery and amazing camera

ग्लेशियर ब्लू और मेटल ग्रे कलर में लॉन्च किए गए रियलमी C25Y की प्री-बुकिंग 20 सितंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। यूजर इस फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर प्री-बुक कर सकते हैं। फोन की पहली सेल 27 सितंबर को है। (Photo-Realme)

Realme ने लॉन्च किया दमदार बैटरी और शानदार कैमरे वाला सबसे सस्ता फोन3/7

realme launched the cheapest phone with strong battery and amazing camera

फोन में कंपनी 720x1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का एचडी+ LCD ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट और 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। यह फोन 4जीबी LPDDR4x रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। (Photo-Realme)

संबंधित फोटो गैलरी

Realme ने लॉन्च किया दमदार बैटरी और शानदार कैमरे वाला सबसे सस्ता फोन4/7

realme launched the cheapest phone with strong battery and amazing camera

प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में कंपनी ने ऑक्टा-कोर Unisoc T610 चिपसेट दिया है, जो ARM Mali-G52 GPU के साथ आता है। (Photo-Realme)

Realme ने लॉन्च किया दमदार बैटरी और शानदार कैमरे वाला सबसे सस्ता फोन5/7

realme launched the cheapest phone with strong battery and amazing camera

रियर फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ AI ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 2 मेगापिक्सल का ब्लैक ऐंड वाइ़ट लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। (Photo-Realme)

Realme ने लॉन्च किया दमदार बैटरी और शानदार कैमरे वाला सबसे सस्ता फोन6/7

realme launched the cheapest phone with strong battery and amazing camera

फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी लगी है, जो 18 वॉट की क्विक चार्ज टेक्नॉलजी के साथ आती है। रियलमी का यह फोन 2 नैनो सिम और एक माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट के साथ आता है। (Photo-Realme)

Realme ने लॉन्च किया दमदार बैटरी और शानदार कैमरे वाला सबसे सस्ता फोन7/7

realme launched the cheapest phone with strong battery and amazing camera

कनेक्टिविटी के लिए कंपनी इसमें वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 5.0 और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दे रही है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड रियलमी R एडिशन पर काम करता है। (Photo-Realme)

संबंधित फोटो गैलरी

अगली गैलरी

अन्य गैलरी×

7

आपके Aadhaar से चल रहे हैं कितने मोबाइल नंबर तुरंत कर लें चेक

8

Apple Watch Series 7 के नए डिज़ाइन और फीचर्स के बारे में जानें सब कुछ

6

पढ़ना चाहते हैं Delete किया गया WhatsApp Message तो अपनाएं ये खास ट्रिक