Realme ने लॉन्च किया दमदार बैटरी और शानदार कैमरे वाला सबसे सस्ता फोन
रियलमी ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Realme C25Y को लॉन्च कर दिया है। यह फोन 4जीबी+64जीबी और 4जीबी+128जीबी ऑप्शन में लॉन्च किया गया...
Vikas Sharma
realme launched the cheapest phone with strong battery and amazing camera
रियलमी ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Realme C25Y को लॉन्च कर दिया है। यह फोन 4जीबी+64जीबी और 4जीबी+128जीबी ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसके 64जीबी वाले वेरिेएंट की कीमत 10,999 रुपये और 128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। (Photo-Realme)


realme launched the cheapest phone with strong battery and amazing camera
ग्लेशियर ब्लू और मेटल ग्रे कलर में लॉन्च किए गए रियलमी C25Y की प्री-बुकिंग 20 सितंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। यूजर इस फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर प्री-बुक कर सकते हैं। फोन की पहली सेल 27 सितंबर को है। (Photo-Realme)


realme launched the cheapest phone with strong battery and amazing camera
फोन में कंपनी 720x1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का एचडी+ LCD ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट और 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। यह फोन 4जीबी LPDDR4x रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। (Photo-Realme)

संबंधित फोटो गैलरी


realme launched the cheapest phone with strong battery and amazing camera
रियर फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ AI ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 2 मेगापिक्सल का ब्लैक ऐंड वाइ़ट लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। (Photo-Realme)


