Hindi News फोटो गैजेट्सआने वाले है स्किन पर स्क्रीन का समय, जानिए कैसे होंगे भविष्य के स्मार्टफोन

आने वाले है स्किन पर स्क्रीन का समय, जानिए कैसे होंगे भविष्य के स्मार्टफोन

21वीं सदी के इस दौर में स्मार्टफोन की दुनिया तेजी से बदल रही है। बीते 15 साल पहले तक जहां टच स्क्रीन फोन कुछ ही लोगों के हाथों में दिखा करते थे, अब लगभग 60 फीसदी लोगों तक पहुंच गए हैं। वर्ल्ड...

Aparajita
आने वाले है स्किन पर स्क्रीन का समय, जानिए कैसे होंगे भविष्य के स्मार्टफोन1/5

future smartphone

21वीं सदी के इस दौर में स्मार्टफोन की दुनिया तेजी से बदल रही है। बीते 15 साल पहले तक जहां टच स्क्रीन फोन कुछ ही लोगों के हाथों में दिखा करते थे, अब लगभग 60 फीसदी लोगों तक पहुंच गए हैं। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के मुताबिक, साल 2024 तक ऐसे स्मार्टफोन आ जाएंगे, जिन्हें शरीर के अंदर फिट किया जा सकेगा। बताते चलें कि एलेक्जेंडर ग्राहम बेल ने 1876 में टेलीफोन का अविष्कार किया था। इसके बाद फोन ने कई उतार-चढ़ाव देखे।

आने वाले है स्किन पर स्क्रीन का समय, जानिए कैसे होंगे भविष्य के स्मार्टफोन2/5

Future Smartphone

स्किन पर बनेगी स्क्रीन भविष्य के फोन में कांच का डिस्प्ले नहीं होगा बल्कि वह शरीर की स्किन (त्वचा) पर टच करने पर चलेगा। इसके लिए कलाई पर एक बैंड पहनना होगा, जो प्रोजेक्टर और अन्य सेंसर के साथ आएगा। प्रोजेक्टर रोशनी से चमड़ी पर हूबहू फोन बना देगा, जो क्लिक करने पर अपना काम करेगा।

आने वाले है स्किन पर स्क्रीन का समय, जानिए कैसे होंगे भविष्य के स्मार्टफोन3/5

IBM Simon

तकनीक में बदलाव 1994 में दुनिया का पहला स्मार्टफोन आया, जो टचस्क्रीन के साथ आता था, इसका नाम आईबीएम सिमोन था आईबीएम सिमोन की कीमत 1,099 डॉलर थी 1996 में दुनिया का पहला फ्लिप फोन आया, जिसका नाम ‘मोटोरोला स्टार टीएसी’ था’ 2002 में दुनिया के सामने पहले ब्लैकबेरी फोन ने दस्तक दी थी जिसका नाम ब्लैकबेरी 5810 था 2002 में ही ‘नोकिया 1100’ आया था जो अब तक का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन था 2007 में एप्पल ने अपना ‘आईफोन’ पेश किया था जो एक बड़ी रंगीन डिस्प्ले के साथ आता है अब यह कंपनी अब हर साल नया आईफोन लॉन्च करती है

संबंधित फोटो गैलरी

आने वाले है स्किन पर स्क्रीन का समय, जानिए कैसे होंगे भविष्य के स्मार्टफोन4/5

car phone

वायरलेस फोन तकनीक लैंडलाइन के अस्तित्व में आने के बाद और मोबाइल फोन आने से पहले ‘कार फोन’ की शुरुआत हुई ‘कार फोन’ में एक ट्रांसमीटर सेटअप होता था, जो कार के पीछे वाले हिस्से में रखा जाता था ‘कार फोन’ नामक ट्रांसमीटर सेटअप और मशीनों का वजन लगभग 37 किलोग्राम के बराबर होता था 1947 में इंजीनियर बेल लैब्स ने भविष्य के लिए फोन नेटवर्क की कल्पना तैयार की थी जो उस समय ‘कार फोन’ के लिए भी उपयोगी थी ‘कार फोन’ की अपनी सीमाएं थीं और इसका इस्तेमाल सीमित संख्या में किया जा सकता था

आने वाले है स्किन पर स्क्रीन का समय, जानिए कैसे होंगे भविष्य के स्मार्टफोन5/5

first mobile

1973 में पहला मोबाइल आया 1973 में मोटोरोला के इंजीनियर मार्टिन कूपर ने दुनिया के पहले मोबाइल से रू-ब-रू करवाया दुनिया के पहले मोबाइल का नाम था ‘डायना टैक 8000 एक्स’ मोटोरोला का यह फोन बेल के सेल नेटवर्क आधारित तकनीक पर काम करता था 10 साल के बाद 10,000 डॉलर के निवेश के बाद इस फोन को आम जनता के लिए लॉन्च किया गया इसके बाद ढेरों की संख्या में सेल्यूलर कंपनी ने अपने नेटवर्क स्थापित किए दुनिया के पहले मोबाइल को चार्ज करने में 10 घंटे लगते थे और उसकी बैटरी टाइमिंग 35 मिनट थी ‘डायना टैक 8000 एक्स’ फोन की कीमत 3.995 डॉलर थी जो वर्तमान में 10,000 डॉलर ( लगभग 7.12 लाख रुपये) के बराबर है

संबंधित फोटो गैलरी

अगली गैलरी

अन्य गैलरी×

7

दमदार और नए फीचर्स के साथ Apple iPhone 14 सीरीज लॉन्च

6

दमदार फीचर्स के साथ आया Oppo A16e स्मार्टफोन, जानें कीमत

8

फायर-बोल्ट कॉल स्मार्टवॉच में हैं गजब के फीचर्स, जानें कीमत

4

600 रुपये कम में 84 दिन तक रोज पाएं 5GB डेटा और फ्री कॉलिंग

6

इतनी कम कीमत में ये है बेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन, जानें सब कुछ

क्या आप थिएटर / स्लाइड शो मोड को छोड़ना चाहते हो ?

थिएटर मोड सबसे ज्यादा लोगो द्वारा प्रयोग किया जाता है क्यूंकि इससे उन्हें एक बेहतर एक्सपीरियंस मिलता है

छोड़ देंबने रहें

आने वाले है स्किन पर स्क्रीन का समय, जानिए कैसे होंगे भविष्य के स्मार्टफोन

अगली गैलरीज