jio home plan offering 200gb free data and 2 year amazon prime access यूजर्स की हुई मौज, दो साल के लिए अमेजन प्राइम फ्री, 200GB एक्सट्रा डेटा भी
Hindi Newsफोटोगैजेट्सयूजर्स की हुई मौज, दो साल के लिए अमेजन प्राइम फ्री, 200GB एक्सट्रा डेटा भी

यूजर्स की हुई मौज, दो साल के लिए अमेजन प्राइम फ्री, 200GB एक्सट्रा डेटा भी

हम आपको जियो होम के एक बेहद जबर्दस्त प्लान के बारे में बताने वाले हैं। हम जिस प्लान की बात कर रहे हैं उसमें आपको 200जीबी एक्सट्रा डेटा फ्री मिलेगा। साथ ही यह प्लान सात दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी और 2 साल के अमेजन प्राइम लाइट सब्सक्रिप्शन के साथ आता है।

Kumar Prashant SinghMon, 23 June 2025 02:10 PM
1/7

यूजर्स की हुई मौज, दो साल के लिए अमेजन प्राइम फ्री, 200GB एक्सट्रा डेटा भी

जियो अपने यूजर्स को एक से बढ़ कर एक प्लान ऑफर कर रहा है, लेकिन आज हम आपको जियो होम के एक बेहद जबर्दस्त प्लान के बारे में बताने वाले हैं। हम जिस प्लान की बात कर रहे हैं उसमें आपको 200जीबी एक्सट्रा डेटा फ्री मिलेगा। साथ ही यह प्लान सात दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी और 2 साल के अमेजन प्राइम लाइट सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। तो आइए डीटेल में जानते हैं इस प्लान के बारे में।

2/7

जियो होम का 4444 रुपये वाला प्लान

जियो का यह प्लान तीन महीने की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें आपको 100Mbps तक की अपलोड और डाउनलोड स्पीड मिलेगी।

3/7

200जीबी फ्री डेटा

जियो होम का यह प्लान 1000जीबी हाई-स्पीड डेटा ऑफर करता है। प्लान में कंपनी 90 दिन के लिए 200जीबी एक्सट्रा डेटा भी दे रही है।

4/7

सात दिन फ्री सर्विस

जियो होम का यह प्लान तीन महीने की वैलिडिटी के साथ 7 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी फ्री देता है। यह कंपनी के लॉन्ग टर्म बेनिफिट का हिस्सा है।

5/7

फ्री वॉइस कॉलिंग और फ्री टीवी चैनल

जियो होम के इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। यह प्लान 800 से ज्यादा टीवी चैनल के फ्री ऐक्सेस के साथ आता है।

6/7

दो साल अमेजन प्राइम लाइट फ्री

कंपनी इस प्लान में बिना किसी अडिशनल चार्ज दो साल के लिए अमेजन प्राइम लाइट का फ्री ऐक्सेस दे रही है।

7/7

नेटफ्लिक्स भी फ्री

जियो होम के इस प्लान के सब्सक्राइबर्स को नेटफ्लिक्स (बेसिक), जियो हॉटस्टार, सोनी लिव, जी5 और यूट्यूब प्रीमियम के साथ कई और ऐप का भी ऐक्सेस दिया जा रहा है।