Hindi Newsफोटोगैजेट्सइस Pixel फोन पर पूरे 53,000 रुपये की छूट, इस डील में मचाई धूम, यहां मिल रहा ऑफर

इस Pixel फोन पर पूरे 53,000 रुपये की छूट, इस डील में मचाई धूम, यहां मिल रहा ऑफर

Google Pixel 9 Pro Fold price cut: फोल्डेबल फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। Google Pixel 9 Pro Fold स्मार्टफोन इस समय अपनी सबसे कम कीमत में मिल रहा है। फोन 53,000 रुपये सस्ता मिल रहा है। चलिए बताते हैं इस डील के बारे में सबकुछ...

Arpit SoniWed, 13 Aug 2025 06:56 PM
1/6

डिस्प्ले

फोन में 8-इंच का OLED सुपर रियल फ्लेक्स इनर स्क्रीन दी है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है और इसकी अधिकतम ब्राइटनेस 2700 निट्स तक है। बाहर की तरफ, इसमें 6.3-इंच की OLED रियल स्क्रीन है, जिसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और इनर स्क्रीन जितनी अधिकतम ब्राइटनेस है।

2/6

प्रोसेसर

फोन गूगल टेंसर G4 चिपसेट और Titan M2 सिक्योरिटी कोप्रोसेसर से लैस है। इसे अगस्त 2024 में आउट-ऑफ-द-बॉक्स Android 14 के साथ लॉन्च किया गया था। कंपनी ने कहा था कि फोन सात साल तक एंड्रॉयड ओएस, सिक्योरिटी और पिक्सेल ड्रॉप के लिए एलिजिबल है। OS, सुरक्षा और Pixel Drop अपडेट मिलने की उम्मीद है। फोन में 16GB रैम और 256GB स्टोरेज है।

3/6

कैमरा

फोन में, बाहर की तरफ, 48-मेगापिक्सेल का वाइड-एंगल कैमरा, 10.5-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 5x ऑप्टिकल ज़ूम, 20x सुपर रिज़ॉल्यूशन ज़ूम वाला 10.8-मेगापिक्सेल का टेलीफ़ोटो कैमरा है। वाइड और टेलीफ़ोटो दोनों कैमरों में ऑप्टिकल और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइज़ेशन है। कवर डिस्प्ले पर 10-मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है, जबकि अंदर की स्क्रीन पर भी 10-मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है।

4/6

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, जीपीएस, अल्ट्रा-वाइडबैंड (UWB) और यूएसबी 3.2 टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। इसमें एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, ई-कंपास, बैरोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी शामिल हैं।

5/6

बैटरी

फोन में 4650mAh की बैटरी है जिसे PPS चार्जर (45W) और Qi वायरलेस चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। यह फेस और फिंगरप्रिंट-बेस्ड बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन को सपोर्ट करता है। फोन IPX8 वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है।

6/6

53,000 रुपये का डिस्काउंट

Flipkart पर फोन का Obsidian कलर वेरिएंट 1,29,999 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। बैंक ऑफर का लाभ लेकर 10,000 रुपये की छूट का लाभ लिया जा सकता है। बता दें कि भारत में लॉन्च के समय, इसकी कीमत 1,72,999 रुपये थी, यानी ऑफर का लाभ लेकर इसे 53,000 रुपये कम में खरीदा जा सकता है।