क्रिकेट, टीवी शोज, मूवीज से लेकर वेब सीरीज देखने के लिए अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। क्योंकि जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया के इन प्लान्स के साथ JioHotstar का सब्सक्रिप्शन फ्री मिल रहा है। खास बात यह है कि तीन महीने के लिए फ्री जियो हॉटस्टार के साथ आने वाले इन प्लान्स की कीमत अब 100 रुपये से शुरू होती है। साथ ही इन प्लान्स में आपको 15GB तक डेटा भी मिल जाएगा। इन सभी प्लान्स की कीमत 200 रुपये से कम है।
जियो ने हाल ही में 100 रुपये में एक डेटा प्लान लॉन्च किया है। जियो के इस प्लान में यूजर्स को 5GB डेटा के साथ 90 दिन के लिए JioHotstar का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इस प्लान के साथ मिलने वाले JioHotstar सब्सक्रिप्शन का इस्तेमाल मोबाइल और टीवी दोनों पर किया जा सकता है।
Vodafone Idea भी तीन महीने के फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन वाला प्लान ऑफर करता है। कंपनी के इस 151 रुपये वाले ऐड-ऑन प्लान में 4GB डेटा 30 दिनों की वैधता के साथ मिलता है। इसके साथ ही इस प्लान में 3 महीने के लिए JioHotstar मोबाइल का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है।
Airtel के 160 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 7 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में यूजर्स को 5 जीबी का डेटा मिलता है। एयरटेल के इस प्लान में यूजर्स को तीन महीने का जियो हॉटस्टार मोबाइल का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Vi का यह प्लान 30 दिनों की वैधता के साथ आता है। प्लान में ग्राहकों को कुल 8GB डेटा मिलता है। वीआई के इस प्लान में भी 3 महीने के लिए JioHotstar मोबाइल का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।
पिछले महीने जियो ने 195 रुपये में सबसे सस्ता JioHotstar प्लान लॉन्च किया था। जियो के इस प्लान में यूजर्स को 15GB डेटा 90 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलता है। जियो के इस प्लान के साथ तीन महीने के लिए जियोहॉटस्टार का मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस पैक में सिर्फ मोबाइल पर ही जियोहॉटस्टार देख सकेंगे।