Beware of this Aadhaar Card Fraud someone can take load from you aadhaar check how to get save from big loss सावधान! कहीं आपके Aadhaar से तो नहीं ले लिया किसी ने Loan, तुरंत करें ऐसे चेक, बच जाएंगे बड़े नुकसान से
Hindi Newsफोटोगैजेट्ससावधान! कहीं आपके Aadhaar से तो नहीं ले लिया किसी ने Loan, तुरंत करें ऐसे चेक, बच जाएंगे बड़े नुकसान से

सावधान! कहीं आपके Aadhaar से तो नहीं ले लिया किसी ने Loan, तुरंत करें ऐसे चेक, बच जाएंगे बड़े नुकसान से

Aadhaar Fraud: अगर आपके आधार से किसी ने फर्जी लोन ले लिया है, तो ऐसे करें पहचान, शिकायत और बचाव। जानिए पूरा तरीका UIDAI बच जाएंगे बड़े नुकसान से।

Himani GuptaMon, 23 June 2025 02:12 PM
1/6

Fake Aadhaar Card Loan

आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज हर सरकारी और निजी काम के लिए जरूरी दस्तावेज बन चुका है। बैंक से लेकर सिम कार्ड, पेंशन से लेकर गैस सब्सिडी तक हर जगह आधार की मांग होती है। लेकिन इसके साथ एक बड़ा खतरा भी जुड़ गया है फ्रॉड। आजकल कई लोग दूसरों के आधार कार्ड की जानकारी का गलत इस्तेमाल कर फर्जी लोन ले रहे हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है या आप इस खतरे से बचना चाहते हैं जानिए कैसे बच सकते हैं।

2/6

कैसे जानें कि आपके Aadhaar से Load लिया गया है या नहीं?

सबसे पहला तरीका है CIBIL रिपोर्ट चेक करना। सिबिल या अन्य क्रेडिट ब्यूरो जैसे Experian, CRIF High Mark या Equifax से आप अपना क्रेडिट स्कोर और रिपोर्ट डाउनलोड कर सकते हैं। स्टेप्स: www.cibil.com पर जाएं, फ्री CIBIL रिपोर्ट के लिए साइन अप करें, आधार या PAN से लॉगिन करें, अपनी पूरी लोन हिस्ट्री देखें, अगर इसमें ऐसा कोई लोन दिखे जो आपने नहीं लिया है, तो तुरंत सतर्क हो जाएं।

3/6

Aadhaar से बिना OTP कैसे हो सकता है फ्रॉड?

हालांकि आधार से जुड़ा कोई भी ट्रांजैक्शन आमतौर पर OTP, फिंगरप्रिंट या फेस ऑथेंटिकेशन से होता है, लेकिन कई बार लोग बायोमेट्रिक डाटा का गलत इस्तेमाल करके फर्जी तरीके से लोन ले लेते हैं। साइबर कैफे, दुकानों या लोकल सेंटर पर दिए गए फिंगरप्रिंट कभी-कभी सेव हो जाते हैं, जिनसे फर्जी लोन प्रोसेस कर दिए जाते हैं।

4/6

ऐसे करें आधार डाटा की सुरक्षा

UIDAI वेबसाइट पर जाकर Biometric Lock/Unlock ऑप्शन को ऑन करें। हर 6 महीने में आधार डाटा को अपडेट करें। कभी भी अपने आधार की कॉपी किसी अनजाने को न दें। सिर्फ Masked Aadhaar का ही उपयोग करें।

5/6

फ्रॉड की शिकायत कहां और कैसे करें?

अगर आपको लगता है कि आपके आधार का गलत इस्तेमाल हुआ है। UIDAI हेल्पलाइन (1947) पर कॉल करें। cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें। नजदीकी थाने में FIR दर्ज कराएं। संबंधित बैंक या NBFC को भी तुरंत सूचित करें।

6/6

भविष्य में फ्रॉड से बचने के उपाय

क्रेडिट रिपोर्ट साल में 2 बार जरूर चेक करें। इसके लिए mAadhaar ऐप से अपने आधार को खुद से कंट्रोल में रखें। आधार से लिंक मोबाइल नंबर हमेशा एक्टिव रखें। Aadhaar Virtual ID (VID) का उपयोग करें।