फिल्मों के मामले में अब तकनीक लगातार बेहतर होती जा रही है। एक तरफ जहां सिनेमा जगत में फिल्ममेकिंग अलग ही लेवल पर जा चुकी है वहीं स्क्रीनिंग टेक्नोलॉजी ने भी बहुत तरक्की की है। जहां फिल्में बनाने में हजारों करोड़ फूंक दिए जा रहे हैं वहीं स्क्रीनिंग के लिए थिएटर भी लगातार बेहतर बनाए जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं दुनिया के कुछ सबसे विशाल स्क्रीन वाले अनूठे मूवी थिएटर्स के बारे में।
स्पेन के मैड्रिड में काइनपोलिस ऑडिटोरियम में 29 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा पर्दा लगाया गया है। इसमें हर सीन विशाल नजर आता है और इस थिएटर की कैपेसिटी 996 लोगों की है।
यूएसए के लास वेगास में 1 लाख 60 हजार स्क्वायर फीट की एक गोलाकार इमारत को पूरी तरह 16K LED लाइट से ढंक कर विशाल स्क्रीन बनाई गई है। भीतर भी इसमें अर्थगोलाकार स्क्रीन बनाई गई है और 18 हजार की सीटिंग कैपेसिटी वाले इस थिएटर में हर चीज बिलकुल जीवित नजर आती है। आपको अहसास होता है जैसे आप फिल्म का ही हिस्सा हैं।
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न आईमैक्स में 461 की सीटिंग कैपेसिटी का थिएटर है जिसमें 32 मीटर चौड़ा और 23 मीटर लंबा पर्दा लगाया गया है। आईमैक्स की हाई क्वालिटी साउंड टेक्नीक इस ऑडी में फिल्म देखने के एक्सपीरियंस को बहुत खास बना देती है।
जर्मनी के लियोनबर्ग में स्थित Traumpalast Multiplex में 38 मीटर चौड़ा और 22 मीटर ऊंचा पर्दा लगाया गया है। 574 की सीटिंग कैपेसिटी वाला यह दुनिया का सबसे विशाल आईमैक्स थिएटर है।
फिल्में देखने का शौक है तो साउथ कोरिया के सियोल में CGV Starium ऑडिटोरियम को मिस मत कीजिएगा। इस ऑडी में 602 लोग एक साथ फिल्म देखने का मजा ले सकते हैं और यह दुनिया की सबसे विशाल स्क्रीन वाले थिएटर्स में गिना जाता है।
साउथ कोरिया के सियोल में स्थित लौटे सिनेमा वर्ल्ड भी आपको फिल्म वॉचिंग का गजब का एक्सपीरियंस देता है। ऑडी की सीटिंग कैपेसिटी 622 है और इसे दुनिया भर में इसकी Super Plex G screen के लिए जाना जाता है।
पहले जहां लोग सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में जाकर अनकम्फर्टेबल सीटों पर ही तीन घंटे की पूरी फिल्म देख आते थे वहीं अब ऐसे ऑडिटोरियम बनाए जा रहे हैं जिनमें सीटिंग कम्फर्ट से लेकर स्क्रीन पर विजुअल क्वालिटी और साउंड तक हर चीज का ख्याल रखा जाता है। USA के न्यूयॉर्क में IMAX Theatre, Lincoln Square में आप फिल्म देखते वक्त गजब की साउंड क्वालिटी फील करते हैं जो हर सीन को रियल बना देता है।