Hindi Newsगैलरीमनोरंजनतलाक की खबरों के बीच कौन है ये मिस्ट्री गर्ल जिसके साथ वायरल हो रही युजवेंद्र चहल की फोटो

तलाक की खबरों के बीच कौन है ये मिस्ट्री गर्ल जिसके साथ वायरल हो रही युजवेंद्र चहल की फोटो

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक की खबरों के बीच क्रिकेटर की हाल ही में एक नई फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें उनके साथ एक मिस्ट्री गर्ल नजर आ रही है।

Sushmeeta SemwalThu, 9 Jan 2025 03:22 PM
1/7

युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की खबरें काफी समय से चर्चा में है। ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों तलाक लेने वाले हैं। वहीं इस बीच चहल की एक मिस्ट्री गर्ल के साथ फोटो वायरल हुई। अब कहा जा रहा है कि ये लड़की और कोई नहीं बल्कि आर जे माहवस हैं।

2/7

कौन हैं मिस्ट्री गर्ल

अब अगर यह आर जे माहवस हैं तो बता दें कि वह तो दिल्ली की पॉपुलर रेडियो जॉकी हैं। वह रेडियो की दुनिया में काफी पॉपुलर हैं। इतना ही नहीं वह इंडिया की पहली फीमेल प्रैंकस्टर हैं और उनके वीडियोज काफी वायरल होते हैं।

3/7

दीपक के साथ हुई लड़ाई

बता दें कि आर जे तब काफी वायरल हुई थीं जब यूट्यबर दीपक कलाल ने महिलाओं को लेकर गंदा कमेंट किया था और फिर महावस ने उन्हें स्टूडियो से बाहर निकाल दिया था।

4/7

क्रिसमस की फोटो

वहीं कुछ फैंस ने तो आर जे और चहल की एक पुरानी फोटो निकाली जो पिछले साल के क्रिसमस की है। उस फोटो में दोनों के अलावा कुछ लोग और नजर आ रहे थे। हालांकि कुछ फैंस ने दावा किया कि इस फोटो में जो व्हाइट कलर के आउटफिट में शख्स है वो आर जे के बॉयफ्रेंड हैं। हालांकि हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।

5/7

धनश्री और चहल

बता दें कि धनश्री ने हाल ही में सोशल मीडिया पर तलाक की अफवाहों के बीच पोस्ट किया था जिसमें लिखा था, पिछले कुछ दिन मेरे और मेरे परिवार के लिए काफी मुश्किल भरे रहे हैं। सबसे ज्यादा जो दुख देता है वो है फालतू की राइटिंग, बिना फैक्ट्स चेक किए किसी के कैरेक्टर को खराब बताना और हेट फैलाना। मैंने कई साल मेहनत की है अपना नाम और इज्जत बनाने में।

6/7

धनश्री का पोस्ट

धनश्री ने यह भी लिखा था, 'मेरी चुप्पी को मेरी कमजोरी ना समझें, ये मेरी ताकत है। मैंने सच पर फोकस करना चुना है और आगे बढ़ना। सच्चाई हमेशा लंबी खड़ी रहती है बिना किसी जस्टिफिकेशन के।'

7/7

धनश्री और प्रतीक की फोटो

वहीं धनश्री की कोरियोग्राफर प्रतीक उत्तेकर के साथ फोटो वायरल हुई थी और धनश्री पर काफी आरोप भी लगाए थे तब प्रतीक ने सोशल मीडिया पर लिखा कि दुनिया में लोग फ्री हैं बातें बनाने के लिए, डीएम करेंगे वो भी एक फोटो को लेकर। बड़े हो जाओ यार।