Hindi Newsगैलरीमनोरंजनजब इस एक्ट्रेस ने किसिंग सीन के दौरान रखी थी ऐसी शर्त, कई बार धुलवाया था एक्टर का...

जब इस एक्ट्रेस ने किसिंग सीन के दौरान रखी थी ऐसी शर्त, कई बार धुलवाया था एक्टर का...

  • बॉलीवुड में अक्सर एक्ट्रर और एक्ट्रेसेस के इंटीमेट सीन्स को लेकर खबरें चर्चा में बनीं रहती हैं। खुद स्टार्स इंटीमेट सीन्स को लेकर अपने एक्सपीरियंस भी शेयर करते हैं।

Priti KushwahaSun, 4 Aug 2024 05:28 PM
1/7

नेहा धूपिया

बॉलीवुड में अक्सर एक्ट्रर और एक्ट्रेसेस के इंटीमेट सीन्स को लेकर खबरें चर्चा में बनीं रहती हैं। खुद स्टार्स इंटीमेट सीन्स को लेकर अपने एक्सपीरियंस भी शेयर करते हैं।

2/7

नेहा धूपिया

बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने किसिंग सीन करने से पहले अजीब सी शर्त रख दी थी। ये कोई और नहीं बल्कि नेहा धूपिया हैं। नेहा की इस शर्त को सुनकर आपको भी हंसी आ जाएगी।

3/7

किसिंग सीन के लिए रखी ये डिमांड

नेहा धूपिया एक बार कपिल शर्मा शो में गई थीं। इस दौरान उन्होंने बताया था कि एक बार किसिंग सीन के दौरान उन्होंने अजीबो गरीब डिमांड कर दी थी।

4/7

5 बार धुलवाए हाथ

नेहा ने बताया था कि किसिंग सीन के दौरान उन्होंने एक नहीं बल्कि पांच बार एक्टर के हाथ धुलवाए थे।

5/7

दस कहानियां का है किस्सा 

नेहा ये फिल्म दस कहानियां की शूटिंग के दौरान किया था। उनकी ये फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई थी।

6/7

कपिल की छूटी हंसी

नेहा धूपिया की ये बात सुनकर कपिल शर्मा ही नहीं वहां मौजूद सभी ऑडियंस हंसने लगी।

7/7

रखती हैं हाइजीन का ख्याल

कपिल शर्मा ने कहा कि नेहा ने इतनी बार इसलिए हाथ धुलवाए क्योंकि वो हाइजीन का काफी ख्याल रखती हैं।