Hindi Newsगैलरीमनोरंजनस्टार प्लस पर 'डायन' वाले शो की होगी दस्तक, शुरू होंने ये नए टीवी सीरियल

स्टार प्लस पर 'डायन' वाले शो की होगी दस्तक, शुरू होंने ये नए टीवी सीरियल

  • टीवी पर हर साल कई नए डेली सोप आते रहते हैं। हम आपको इस साल शुरू होने वाले कुछ नए डेली सोप के नाम बता रहे हैं। इस लिस्ट में एक सुपरनैचुरल शो भी शामिल है।

Harshita PandeyThu, 23 Jan 2025 11:53 AM
1/7

टीवी के नए शोज

टीवी पर कई शोज आते-जाते रहते हैं। कभी टीआरपी की वजह से तो कभी किसी और कारण शोज को बंद करना पड़ता है। वहीं, दर्शकों के मनोरंजन के लिए कई नए शोज आते भी हैं। हम आपको टीवी पर शुरू होने वाले नए टीवी शोज के नाम बता रहे हैं।

2/7

जादू तेरी नजर- डायन का मौसम

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सुंबुल तौकीर खान का सीरियल जादू तेरी नजर- डायन का मौसम का प्रोमो रिलीज हो गया है। शो स्टार प्लस पर आएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो शो मार्च से शुरू हो सकता है।

3/7

डोरी 2

कलर्स टीवी पर डोरी 2 शुरू हो चुका है। 21 जनवरी से ये शो शुरू हो चुका है। इस आप रात साढ़े 10 बजे देख सकते हैं।

4/7

चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान

सोनी टीवी पर जल्द ही चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान की कहानी दिखाई जाएगी। शो कब रिलीज होगा इसकी अभी कोई डेट सामने नहीं आई है। शो का टीजर रिलीज हो चुका है।

5/7

राम भवन

कलर्स टीवी का नया शो राम भवन 29 जनवरी से शुरू होगा। मिष्कट वर्मा, खुशबू राजेंद्र और समीक्षा जैसवाल इस शो में नजर आएंगे।

6/7

पॉकेट में आसमान

स्टार प्लस का सीरियल पॉकेट में आसमान स्टार प्लस पर देखने को मिलेगा। यह सीरियल 30 जनवरी से शुरू होगा।

7/7

लिस्ट में ये भी शोज

इन शोज के अलावा कलर्स पर लाफ्टर शेफ का सीजन 2, सोनी टीवी पर हॉरर शो अमी डाकनी, सोनी टीवी पर मास्टर शेफ इंडिया, जी हॉरर शो और चेटकी जैसे सीरियल शुरू होंगे।